Agra News: खबरें आगरा की....

हरिपर्वत चौराहे पर बच्चों की अपील, भिक्षा नहीं, शिक्षा दो
आगरा, 13 नवंबर। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर बच्चे शहरवासियों को भिक्षावृत्ति के खिलाफ खिलाफ जागरूक करते नजर आए। 
हरिपर्वत चौराहे पर "भिक्षा नहीं शिक्षा दो, जीवन को संवार दो। नकद पैसे देकर भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न दें।" जैसे स्लोगन के साथ इन बच्चों ने राहगीरों को बताया कि वह भी पहले भीख मांगते थे लेकिन अब शिक्षा से जुड़कर समझदार हो गये हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एक बच्चा डिग्री कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। कुछ बच्चे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं में पढ़ रहे हैं।
चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बताया कि भीख मांगने के लिए बच्चों की तस्करी की जाती है। संगठित गिरोह द्वारा बच्चों से जबरन भीख मंगवाई जाती है। भीख न मांगने पर बच्चों को दिल दहला देने वाली यातनाएं दी जाती हैं। भिक्षावृत्ति रोकने के लिए आगरा अगेंस्ट चाइल्ड बैगिंग अभियान चलाकर लोगों से भीख न देने की अपील की जा रही है। बच्चों को नकद पैसे देने से भिक्षावृत्ति को बढ़ावा मिलता है। नकद पैसे न देने से भिक्षावृत्ति के कारोबार की कमर को तोड़ा जा सकता है।
_______________________________________
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल ने दी टेबल टेनिस विजेताओं को ट्राॅफी
आगरा, 13 नवम्बर। एकलव्य स्टेडियम में खेले जा रहे 18वें मून ओलंपिक में मंगलवार को टेबल टेनिस स्पर्धा में विजेता टीम को उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की ओर से ट्राॅफी दी गई। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अस्पताल की तरफ यहां फर्स्ट एड स्टाॅल भी लगाया गया है।
टेबल टेनिस स्पर्धा में विजेता रही डीपीएस और सेंटिनल स्कूल की टीम को उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की ओर से ट्राॅफी दी गई। हाॅस्पिटल के एमडी डाॅक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही कैंसर की वैक्सीन के प्रति भी जागरूक किया। इस माैके पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कोच जुनैद के साथ टेबल टेनिस में पुराने हाथ भी दिखाए। 
_______________________________________
जिलाधिकारी ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण 
आगरा, 13 नवम्बर। जल्द ही किशोर गृह में बच्चे गड्ढों पर कबड्डी खेलेंगे और वॉलीबॉल के लिए बनेगा सिंथेटिक कोर्ट इस सम्बन्ध मै कारवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने किशोर सुधार गृह के निरीक्षण के दौरान दिए।
आगरा, 13 नवंबर। किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला कल्याण विभाग के बाल कार्नीवाल का चतुर्थ दिवस कला ड्राइंग पेंटिंग के नाम रहा। बच्चों ने अपनी कला का चार्ट पर कला का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला संप्रेषण अधिकारी अजयपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी अनूप कुमार के साथ किशोर संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया गया।
वॉलीबॉल कोर्ट में वे बच्चों के खेल क़ो देख प्रभावित हुए। उन्होंने वॉलीबॉल कोर्ट क़ो सिंथेटिक बनाने के लिए सुधार गृह प्रभारी राम सूरत यादव खेल प्रभारी दिग्विजय सिंह क़ो कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जग शांति फाउंडेशन की सचिव प्रमिला शर्मा को निर्देशित किया गया कि बच्चों को बागवानी ड्राइंग पेंटिंग संगीत अन्य कलाओं से रूबरू करे।
इस दौरान निशांत, मोहन किशोर, रानी, ब्रजेश कुमारी, प्रताप भान सिंह आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
एमडी जैन के शुभम और कृष्णा राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे
आगरा, 13 नवंबर। जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल की सूचना अनुसार  17 से 22 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता (14 वर्ष व 17 वर्ष) में एम डी जैन इंटर कॉलेज के शुभम को 17 वर्ष में एवं कृष्णा सिकरवार को 14 वर्ष की उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है।
_______________________________________
संजय प्लेस से निकली दवाओं के साथ गिरफ्तार 
आगरा, 13 नवम्बर। एसटीएफ ने कासगंज के अनुराग कौशल को मंगलवार रात संजय प्लेस से नकली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से नकली दवाओं से भरा कार्टन बरामद किया हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने विगत पांच अक्टूबर को दवाओं के थोक विक्रेता राेहित बलेचा के मस्ता की बगीची से गणेशाय इंटरप्राइजेज से नमूने लिए थे, जाे जांच में फेल हो गए थे। राेहित बलेचा ने पूछताछ में कासगंज के अनुराग कौशल का नाम बताया था। एसटीएफ की पूछताछ में अनुराग कौशल ने बताया कि वह यह दवाएं शिमला हिमाचल के दीपक अमौली, करनाल हरियाणा के रोहित सचदेवा से लेकर आता था। आरोपित से पूछताछ में सोनीपत हरियाणा के संदीप और अलीगढ़ के पीयूष फपाला का नाम सामने आया है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments