Update: नमक मंडी के चांदी कारीगर की थी सुबह थाने के निकट नर्सरी में मिली लाश
आगरा, 19 अक्टूबर। थाना एत्माद्दौला के निकट नर्सरी में शनिवार की सुबह मिली युवक की लाश की शिनाख्त हो गई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मृतक सोरन सिंह थाना कोतवाली क्षेत्र में चांदी का कारीगर था और थाना एत्माद्दौला के सीतानगर में किराए के मकान में रहता था। वह पड़ोसी जनपद हाथरस के थाना सहपऊ के लोधई गांव का मूल निवासी था।
नर्सरी में सुबह जब शव मिला तो मृतक के सिर से काफी खून बह रहा था। देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर प्रहार कर हत्या की गई है। उसका मोबाइल फोन भी शव के पास पड़ा हुआ था। मृतक की शिनाख्त सोरन सिंह नमक की मंडी में चांदी कारीगर था। थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। नर्सरी पर रात के समय सोने वाले युवक ने शव की सूचना थाना पुलिस को दी। युवक का कहना था कि वह रात एक बजे जब सोया तब तक कोई हलचल नही थी। सुबह छह बजे के लगभग उसने एक युवक को उल्टा लेटा देखा। नजदीक जाने पर उसे काफी खून बहता दिखाई दिया। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।
शव की सूचना पर थाना पुलिस और एसीपी छत्ता हेमंत कुमार भी पहुँच गए। हत्या के कारण और नमूने एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। फिलहाल हत्या किसने और किन कारणों से की है पुलिस जाँच कर रही है। एसीपी छत्ता का कहना है जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments