दिल्ली से आई डांसर ने आगरा के युवक पर लगाया तीन दिन बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप
आगरा, 12 अक्टूबर। गाजियाबाद की रहने वाली डांसर को काम दिलाने के बहाने शहर में बुलाकर तीन दिन तक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित युवती ने थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस विवेचना में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पीड़िता ने मुकदमे में कहा कि दिल्ली के इवेंट मैनेजर राकेश कुमार के जरिए उसकी मुलाकात आगरा निवासी विनय गुप्ता और उसकी पत्नी मीरा से हुई थी। विनय और मीरा ने क्लब में काम दिलाने का वायदा करके उसे विगत आठ अक्टूबर को शहर में बुलाया। शहर में आने पर विनय उसे अपने घर ले गया। वहां उसकी पत्नी मीरा भी मौजूद थी। घर पर विनय ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ दे दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे काम के सिलसिले में किसी से मिलाने की कहकर ले गया। कार में जाने के दौरान वह बेहोश हो गई। जब उसकी आंख खुली तो वह किसी अन्य घर में थी।
पीड़िता ने बताया कि विनय गुप्ता ने उसे बंधक बनाकर तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी कि विरोध किया तो उसे और भी लोगों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया जाएगा। पीड़िता का आरोप है कि इस पूरे कृत्य में विनय की पत्नी मीरा ने भी सहयोग किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
शनिवार को युवती किसी तरह से बचकर थाना ताजगंज पहुंची और आपबीती पुलिस को सुनाई। ताजगंज थाना इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर विनय गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments