मोतीकटरा के सर्राफ की देवरी रोड स्थित ज्वैलरी दुकान में चोरों ने लगा दी सेंध, ले गए लाखों का माल
आगरा, 19 अक्टूबर। थाना ताजगंज के अंतर्गत देवरी चौराहे पर स्थित श्री खाटू श्यामजी ज्वैलर्स की दुकान में विगत रात्रि चोर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। दुकान मालिक विक्रम वर्मा थाना एम एम गेट के मोती कटरा के निवासी हैं। चोरों ने उनकी दुकान में सेंध लगाई और पांच तोले और ढाई किलो चांदी के आभूषण ले गए।
विक्रम वर्मा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनकी देवरी में चौराहे पर श्री खाटू श्याम जी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह रात को दुकान बंद करके घर को गए थे। शनिवार की सुबह दुकान में चोरी होने की सूचना पड़ोसी दुकानदार द्वारा दी गई। मौके पर आकर देखा तो दुकान के अंदर चोरों ने सब कुछ खंगाल डाला था।
विक्रम ने बताया कि चोर लगभग ढाई किलो चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति ले गए। दुकान में करवा चौथ के लिए दो डिब्बे बिछुए के साथ ही सोने के पांच तोले की बाली और कटिंग रखी थी। उसे भी चोर ले गए। हालांकि तिजोरी के अंदर रखा सामान बच गया, क्योंकि उसका ताला नहीं टूटा। चोरों ने पीछे से दीवार में सेंध लगाई थी। चोरों ने तिजोरी को काटने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना पर थाना ताजगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments