कागज कारोबारी के यहां नहीं मिला चार करोड़ का स्टॉक! एसजीएसटी विभाग की जिले की कई फर्मों पर निगाह
आगरा, 03 नवम्बर। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा को एक कागज कारोबारी के यहां जांच चार करोड़ रुपये का स्टॉक ही नहीं मिला, जबकि कारोबारी द्वारा दाखिल रिटर्नों के अनुसार उसके पास लगभग चार करोड़ रुपये के पेपर एवं पेपर रोल का स्टाक होना चाहिए था।
खबरों के अनुसार, विभाग ने बेलनगंज स्थित श्रीराम पेपर वर्ल्ड के संचालक से टैक्स के 85.40 लाख रुपये जमा कराए। विभागीय सूत्रों ने बताया कि कारोबारी द्वारा रिटर्न में टर्नओवर वास्तविक बिक्री से कम घोषित करते हुए जीएसटी कम जमा किया गया था।
इन दिनों विभाग द्वारा फर्जी दस्तावेजों से फर्मों का पंजीकरण कराने वालों की भी सघन जांच की जा रही है। विगत दिवस ऐसी सात फर्मों का पता लगा था। इन सभी फर्मों ने करोड़ों रुपये का कारोबारी लेन-देन दिखाया और इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पकर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया। जांच के दौरान पता चला कि फर्म का पंजीकरण कराने के लिए भी फर्ज दस्तावेज लगाए गए थे।
इसके बाद विभाग ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए सूची बनानी शुरू की है। यह देखा जा रहा है कि जिले में ऐसे कौन से कारोबारी है, जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों को लगाया है और टैक्स की हेरा-फेरी कर रहे हैं।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments