चालक को दयालबाग में फेंक कर कार लूट ले गए ऑनलाइन बुकिंग करने वाले युवक
आगरा, 19 अक्टूबर। ऑनलाइन बुकिंग करने वाले दो युवक थाना न्यू आगरा के अंतर्गत दयालबाग क्षेत्र में चालक को बाहर फेंक कर कार लूट ले गए। चालक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दर्ज शिकायत के अनुसार, थाना डौकी क्षेत्र का निवासी सचिन बघेल नामक युवक भाड़े पर अपनी कार चलाता है। दो दिन पहले दो युवकों ने एटा जाने के लिए उसकी कार ऑनलाइन बुक की थी। युवकों के बुलाने पर वह कार लेकर न्यू आगरा पहुंच गया। यहां दो युवक उसे मिले। एक युवक आगे चालक की सीट के पास बैठा तो दूसरा युवक पीछे बैठ गया। बरेली पहुंचने के बाद रात को ही उन्होंने आगरा वापस चलने के लिए कहा। इस पर वह रात को तीन बजे दयालबाग पहुंच गया। यहां हीराबाग कॉलोनी के पास पीछे बैठै युवक ने साफी से उसके गले में फंदा डालकर कस दिया और घसीटते हुए उसे कार से बाहर निकालकर फेंक दिया।
इससे पहले कि वह संंभल पाता दोनों युवक उसकी कार लेकर वहां से भाग निकले। चालक ने किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी। चालक सचिन की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments