... तो क्या आगरा, मथुरा में हैं लॉरेंस विश्नोई गैंग के स्लीपिंग मॉड्यूल्स? मथुरा पुलिस के बयान ने बढ़ाई आगरा पुलिस की चिंता, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
आगरा/मथुरा, 19 अक्टूबर। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मथुरा पुलिस ने यह कहकर आगरा पुलिस की चिंता बढ़ा दी है कि चर्चित लॉरेंस विश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर योगेश आगरा से दिल्ली जा रहा था, तभी उसे मथुरा में दबोचा गया। सवाल खड़ा हो गया है कि कहीं आगरा और मथुरा में गैंग के स्लीपिंग मॉड्यूल्स तो नहीं हैं।
इस बीच मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने हिरासत में शार्प शूटर का इंटरव्यू होने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। योगेश द्वारा हिरासत में होने के बावजूद वीडियो इंटरव्यू दिए जाने पर पुलिस की किरकिरी हो रही है।
मथुरा में इस शार्प शूटर योगेश को शुक्रवार को रिफाइनरी थाना पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पुलिस हिरासत में शार्प शूटर योगेश ने बताया था कि जरायम की दुनिया में संबंधों के आधार पर काम होता है। लॉरेंस विश्नोई और हाशिम बाबा गैंग छोटा गैंग नहीं है। गैंग के सदस्य देश के बाहर भी हैं। अमेरिका तक उसका नेटवर्क फैला हुआ है। उसने साफ कहा कि कोई स्वयं अपराधी नहीं बनता बल्कि पुलिस अपराधी बनाती है। उसे भी पुलिस ने ही अपराधी बनाया।
शार्प शूटर योगेश के इस बयान का वीडियो बना लिया गया, जो वायरल हो रहा है। पुलिस हिरासत में ये वीडियो कैसे बना और आखिर पुलिस वाले क्या करते रहे, इसे लेकर एसएसपी मथुरा ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
शार्प शूटर मथुरा में किससे मिलने के लिए आ रहा था, यह सवाल भी खड़ा हुआ। हालांकि मथुरा पुलिस शार्प शूटर के आगरा से दिल्ली जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। इससे आगरा पुलिस की चिंता बढ़ गई है।
शार्प शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा तो यह बात संकेत करती है कि ब्रज में भी कहीं इनके स्लीपिंग मॉड्यूल्स तो नहीं हैं। अन्यथा गैंग का गुर्गा दिल्ली से आगरा और फिर मथुरा कैसे पहुंचा। मथुरा में वह किससे और कहां मिलने जा रहा था। खुफिया एजेंसियां गैंग के स्लीपिंग मॉड्यूल्स की जांच में जुटी हैं।
________________________________
Post a Comment
0 Comments