थाने के निकट नर्सरी में सुबह पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

आगरा, 19 अक्टूबर। थाना एत्माद्दौला से महज पांच सौ मीटर दूर के स्थित हरि ओम नर्सरी में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश बरामद हुई। लाश देखकर नर्सरी मालिक के होश उड़ गए। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसीपी हेमंत कुमार सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। 
पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने युवक के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया है। प्रहार से ही युवक की मौत हुई है। हत्या के बाद मृतक के शव को हत्यारे नर्सरी में पेड़-पौधों के बीच में डालकर भाग निकले। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और श्वान दल भी पहुँच चुका है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। युवक की उम्र करीब 30-35 साल के बीच बताई जा रही है। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
नर्सरी पर सोने वाले युवक का कहना है कि रात एक बजे तक वह जाग रहा था। तब तक वहां कुछ नहीं था। लेकिन सुबह जब सोने के बाद उठा तो उसने देखा कि एक युवक वहां पड़ा हुआ है। जब पास आकर देखा तो उसके सिर से काफी खून बह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments