Agra News.... खबरें आगरा की...

सांसद नवीन जैन ने चलाया भाजपा का सदस्यता अभियान
आगरा। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने श्रीराम चौक, कमलानगर में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया। उन्होंने मोबाइल फोन से मिस्ड कॉल करके भाजपा के सदस्य बनाए। 
सांसद नवीन जैन ने दुकानों पर जा जा कर दुकानदारों को सदस्यता ग्रहण कराई। राहगीरों को रोककर भी भाजपा का सदस्य बनाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने सांसद नवीन जैन का स्वागत भी किया। अभियान में सांसद के साथ पार्षद पंकज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश निषाद,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शैलू गौतम, बल्केश्वर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमकुम उपाध्याय और लाल सिंह शाक्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
______________
लुधियाना की कवयित्री डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक 'साहित्य साधिका सम्मान' से अलंकृत
आगरा। महिलाओं के लेखन को निरंतर प्रोत्साहित करने वाली संस्था साहित्य साधिका समिति द्वारा खंदारी स्थित होटल विक्रम पैलेस में लुधियाना की युवा साहित्यकार डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक को उनके सतत-सार्थक काव्य-सृजन, साहित्य की विभिन्न विधाओं में शोध परक आलेखों व भारत की अन्य क्षेत्रीय (प्रांतीय) भाषाओं में अनुवाद-कार्य के लिए 'साहित्य साधिका सम्मान' प्रदान किया गया। 
डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी लखनऊ, कन्हैयालाल माणिक लाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ आगरा और तारक सेवा संस्था वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'विश्व कल्याण में सिख धर्म का योगदान' विषयक संगोष्ठी में विशिष्ट वक्ता के तौर पर आगरा आई हुई थीं। समारोह में आरबीएस कॉलेज आगरा की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष, प्राचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह, मासिक साहित्यिक पत्रिका 'संस्थान संगम' के संपादक  अशोक अश्रु विद्यासागर, डॉ. सुनीता चौहान, श्रीमती मिथिलेश पाठक और नीलम रानी गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा निराला पुरस्कार से सम्मानित कवि कुमार ललित ने कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया।
____________
इस्कॉन ने मुरारीलाल खत्री इंटर कालेज में शुरु किया भोजन वितरण
आगरा। श्रीजगन्नाथ मंदिर, इस्कॉन द्वारा मुरारीलाल खत्री कालेज की लगभग 500 छात्राओं के लिए भोजन वितरण प्रारम्भ किया गया। आगरा के अध्यक्ष अरविद स्वरूप दास प्रभु ने बताया कि एक पहल के में 600 विद्यार्थियों, कमला नगर पानी की टंकी के पास क्षेत्र में लगभग 400 लोगों के लिए प्रतिदिन सुबह भोजन उपलब्ध कराया जाता है। आशु मित्तल, स्वाती, कान्ता प्रसाद, सुशील अग्रवाल, अदिति गौरांगी, संजय कुकरेजा, शाश्वत, नंदलाल प्रभु आदि उपस्थित थे।
_______________
सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग आठ से
आगरा। स्कूली छात्रों का क्रिकेट टूर्नामेंट आठ से 22 अक्टूबर तक गोवर्धन स्टेडियम रेलवे इंस्टिट्यूट पर शुरू होने जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित विभव ने बताया कि सुरेश विभव मेमोरियल मून क्रिकेट प्रीमियर लीग में 10 स्कूल टीमों के मध्य मुकाबला शुरू होंगे प्रतिभाग करने वाले स्कूलों में गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर कॉलोनी, शांति निकेतन स्कूल ग्वालियर रोड ,सेंट जॉर्ज कॉलेज बालूगंज, सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कर्म योगी एनक्लेव कमला नगर, एसएस पब्लिक स्कूल  ग्वालियर रोड, आगरा पब्लिक स्कूल अरतोनी,सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल पीली पोखर, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग, द इंटरनेशनल स्कूल आगरा फतेहाबाद रोड के मध्य मुकाबला चलेंगे । संयोजक समीर विभव ने बताया कि विजेता टीम को 51000 का नगद पुरस्कार उप विजेता को ₹31000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। लीग का उद्घाटन समारोह गोवर्धन स्टेडियम रेलवे इंस्टीट्यूट आगरा कैंट पर प्रात 11:30 बजे होगा सभी प्रतिभागी स्कूल प्रात 11:00 बजे तक मैदान में उपस्थित हो, समारोह के मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा नवीन जैन व लघु उद्योग निगम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राकेश गर्ग करेंगे।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments