लोगों के सो जाने पर घरों में घुसकर चुरा ले जाता था मोबाइल फोन
आगरा, 10 सितम्बर। महंगे मोबाइल फोन रखने के शौक ने एक युवक को चोर बना दिया। शाहगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को ऐसा चोर पकड़ा गया जो रात को लोगों के सो जाने के बाद उनके घरों में घुसकर मोबाइल फोन चोरी कर ले जाता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे धर दबोचा। आरोपी युवक के कब्जे से दस मोबाइल फोन बरामद किए गए।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि शाहगंज क्षेत्र के मोहल्ला राजनगर में लगातार घरों से मोबाइल फोन चोरी हो रहे थे। एक के बाद एक सात घरों से मोबाइल फोन चोरी हुए। पीड़ितों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस की छानबीन में पता चला कि मोहल्ले का रहने वाला युवक ही घरों में घुसकर चोरी कर रहा था। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज में यह संदिग्ध युवक दिखाई दे गया। उसको पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने घरों से मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसके पास से चोरी के दस मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रोहित कुमार, एसआई अतुल पाठक, एसआई रामकिशोर व अन्य शामिल रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments