जयपुर में आगरा की महापौर और नगर आयुक्त को मिले पचास लाख रुपये और सम्मान पत्र || स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में टॉप थ्री में रहा आगरा

आगरा, 07 सितंबर। इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अवसर पर शनिवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आगरा को पचास लाख रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसे शहर की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के हाथों से ग्रहण किया। 
बता दें कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023-24 के लिए आगरा ने टॉप थ्री में स्थान बनाया है। सेंटर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा इसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। दस लाख से अधिक की आबादी वाले नगर की श्रेणी वन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया। बीते साल भी आगरा को इस कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त हुआ था इस बार शहर को 200 अंकों में से 190 अंक प्राप्त हुए। आगरा उत्तर प्रदेश का एक मात्र शहर है जिसने मिलियन प्लस कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त करने वाले शहरों की सूची में स्थान बनाया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दो बार पुरस्कार प्राप्त करने वाला भी एकमात्र शहर है।
नगर को यह उपलब्धि वायु गुणवत्ता प्रबंधन यथा रोड डस्ट को कम करने हेतु सड़क सुधार कार्य,एण्ड टू एण्ड पेविंग, मैकेनिकल स्वीपिंग, वाटर स्प्रिंकलिंग, हरित क्षेत्र का विकास, कूड़े का उचित प्रबंधन, ई व्हीकल को बढ़ावा देना,ई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना और मलबे का प्रसंस्करण आदि के प्रयासों के लिए प्राप्त हुई।
आयोजन में देशभर के क्रमशः दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर श्रेणी वन, तीन लाख से दस लाख के मध्य आबादी वाले शहर श्रेणी दो एवं एक से तीन लाख के मध्य आबादी वाले नगर श्रेणी तीन के 131 शहरों ने सेंटर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी। 
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने पूरे देश में आगरा नगर निगम के लगातार अच्छे प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए निगम की टीम को शुभकामनाएं दीं। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments