Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 07 सितंबर। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं पूर्व दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर स्टेट जीएसटी को संबोधित करते हुए जॉइंट कमिश्नर (एसआईबी) बीडी शुक्ला को सौंपा।
ज्ञापन में संगठन के राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी जब लागू किया गया था तो व्यापारियों को बताया गया था यदि कोई मानवीय भूल है जिसमें जीएसटी की चोरी नहीं है, तो उसमें नोटिस नहीं दिए जाएंगे और व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा, लेकिन देखा गया है 2017-18, 2018-19, 2019-20 आदि के केसों में जीएसटी के हेड (SGST, CGST, IGST) गलत क्लेम कर लिए गए हैं और टैक्स पूरा जमा कर दिया गया है लेकिन कर की कोई चोरी नहीं है सिर्फ हेड का अंतर है, फिर भी व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं और उनके खिलाफ आदेश पारित किए गए हैं और उनका उत्पीड़न भी किया जा रहा है।
व्यापारी मांग करते हैं कि जीएसटी काउंसिल द्वारा निर्देश दिए जाएं कि यदि कोई मानवीय भूल हैं और कर की चोरी नहीं है तो व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि आगरा का उद्योग उजड़ चुका है केवल जूता उद्योग बचा है, इसलिए जूते से जीएसटी 12% की जगह 5% किया जाए। यह शहर ताजमहल और पेठे के कारण विश्व प्रसिद्ध है। पेठा एक कुटीर उद्योग है और गरीबों की मिठाई है। "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" के तहत आगरा को जीएसटी 0% किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में राहुल चतुर्वेदी, विनोद अग्रवाल, सोमेश गुप्ता, पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग, संजय अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमित बंसल, आनंद, अनु बंसल, प्रमोद वर्मा, अमरीश अग्रवाल, आदित्य गौतम, जगदीश गोयल, जितेंद्र वर्मा आदि थे।
_____________________________________
आगरा, 07 सितंबर। नेशनल चैम्बर से जुड़े उद्यमियों ने शनिवार को जिला कारागार का भ्रमण किया।
जिला कारागार में कैदियों के जीवन स्तर में सुधार एवं पुनर्वास करने के उद्देश्य से जूता उद्योग स्थापित किया गया था। वर्तमान में कम्प्लीट जूता निर्माण, अपर फेब्रिकेशन का कार्य तथा जाॅब वर्क के आधार पर भी कार्य किया जा रहा है। निर्मित उत्पाद को जेल आउटलेट के माध्यम से सामान्य जनमानस को उपलब्ध कराया जा रहा है।
चैंबर के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे कारागार के जूता उद्योग में जाॅब वर्क के आधार पर कार्य देंगे, जिससे जेल में निरुद्ध अन्य बंदियों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो तथा उनके जीवन स्तर में सकारात्मकता का विकास हो सके। वर्तमान में 26 बंदी जूता उद्योग में कार्य कर रहे हैं तथा इस कारागार में लगभग 100 बंदी ऐसे हैं, जो जूता निर्माण में निपुण हैं तथा कार्य करने में इच्छुक हैं।
चैम्बर के सदस्यों के साथ जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा के साथ जेलर बी. के. गौतम, उद्योग प्रभारी नवीन कुमार यादव उपस्थित रहे। भ्रमण में चैंबर उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, शू-कम्पोनेंट्स प्रकोष्ठ चेयरमैन चन्दर मोहन सचदेवा, सदस्य नारायण बहरानी, अतुल बंसल, चन्द्रप्रकाश दौलतानी, राजेन्द्र मगन, रोहित ग्रोवर, समीर ढींगरा, संजय अरोरा, कुलदीप सिंह कोहली, चंद्र प्रकाश सिंह सम्मिलित थे।
_____________________________________

नगर आयुक्त से मांग - हर वार्ड में रखवाएं मूर्ति विसर्जन टैंक
आगरा, 07 सितंबर। रिवर कनेक्ट अभियान के संयोजक बृज खंडेलवाल ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में कहा गया है कि गणेश उत्सव शुरू होने के कारण सभी वार्डों में पानी की सुविधा के साथ मूर्ति विसर्जन टैंक की व्यवस्था की जानी चाहिए।
पत्र में कहा गया है कि यह पहल यमुना नदी के प्रदूषण को और अधिक रोकने के लिए महत्वपूर्ण हैएम वर्तमान में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) और अन्य प्रदूषकों जैसे विषाक्त पदार्थों से बनी मूर्तियों के विसर्जन के लिए किया जा रहा है। त्योहारों के दौरान मूर्तियों के विसर्जन से उनके निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों के कारण गंभीर जल प्रदूषण होता है। इन मूर्तियों में मौजूद जहरीले रसायन और गैर-बायोडिग्रेडेबल तत्व जलीय पारिस्थितिकी तंत्र और यमुना नदी के समग्र स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा पैदा करते हैं। यह प्रदूषण न केवल पर्यावरण को प्रभावित करता है बल्कि जीविका के लिए नदी पर निर्भर लोगों की आजीविका को भी प्रभावित करता है। सभी नगरपालिका वार्डों में पानी की सुविधा के साथ निर्दिष्ट मूर्ति विसर्जन टैंक प्रदान करके, हम यमुना नदी पर मूर्ति विसर्जन के हानिकारक प्रभावों को सक्रिय रूप से कम कर सकते हैं। ये टैंक नदी में विसर्जन की वर्तमान प्रथा के लिए एक स्थायी विकल्प के रूप में काम करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे जल निकाय सभी जीवित प्राणियों के लिए प्रदूषण रहित और सुरक्षित रहें।
_____________________________________
आगरा, 07 सितंबर। जनपदीय बैंड प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुभाष पार्क एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज विजेता रहे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें शासन से प्राप्त पत्र के अनुसार कम से कम 27 लोगों का बैंड उसमें राष्ट्रीय धुन बजानी थी या किसी राष्ट्रभक्ति गीत पर धुन बजाने थी। कुछ फॉर्मेशन बनानी थी और ड्रेस कोड होना चाहिए था पूरा 10 मिनट के समय में यह सब करना था। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुभाष पार्क की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। बालकों में एम डी जैन इंटर कॉलेज के बालको ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेता टीमों को डा अनिल वशिष्ठ प्राचार्य रतन मुनि, एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्राचार्य जी एल जैन डॉ विकास मिश्रा डॉ रीनेश मित्तल ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पंकज कश्यप थे। इस अवसर पर सरस्वती से टीम मैनेजर के रूप में रीना शर्मा और आराधना मौजूद थी। चयनित टीम प्रदेश स्तर पर प्रतिभा करेगी।
_____________________________________
आगरा, 07 सितंबर। क्रीड़ा भारती द्वारा हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार टीमों ने प्रतिभाग किया।
पहला मैच महिला वर्ग में खेला गया जिसमें छावनी परिषद पूर्व माध्यमिक विद्यालय ने बी डी जैन कॉलेज को 2 -1 से पराजित किया। दूसरा मैच पुरुष वर्ग में खेला गया जिसमें कैंटीन इंटर कॉलेज ने रेनबो को 3-1 से पराजित किया इस मैच के निर्णायक प्रशांत शुक्ला अमित सक्सेना आशा कुमारी मधु कुमारी पूजा कुमारी आरती और मैच का संचालन दिनेश मित्तल द्वारा किया गया। शुभारंभ डॉ रीनेश मित्तल, परमजीत सारण, मोहित वर्मा और एके गौतम, जयशंकर यादव, संजय गौतम, मोहम्मद खलील ने किया।
_____________________________________
आगरा, 07 सितम्बर। भारतीय बैंकर्स क्लब द्वारा ग्रीन हाउस पर काव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया।इस अवसर पर यूट्यूब श्रृंखला सरित इन शेखर्स ग्रीन हाउस (वृक्ष केंद्रित यूट्यूब श्रंखला) का लोकार्पण किया गया।
इस श्रृंखला के बारे में सुशील सरित ने बताया कि प्रत्येक एपिसोड पांच मिनट का होगा और हर एपीसोड में एक वृक्ष के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी उस वृक्ष का क्या उपयोग है औषधि के रूप में वह कैसे काम आ सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर कुसुम चतुर्वेदी ने की। चन्द्रशेखर, वेद त्रिपाठी, अशोक अश्रु , हरीश भदौरिया और प्रेम राजावत, पूजा तोमर, जगमोहन गुप्ता, सीमा, विनय बंसल, सुधीर शर्मा, रमेश आनंद ने भी विचार व्यक्त किए।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments