आगरा में मंत्रियों और अधिकारियों ने की वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंण्डर, भिक्षावृत्ति में लगे लोगों के लिए सामाजिक, शैक्षिक, उन्नयन योजनाओं की समीक्षा

आगरा, 10 सितंबर। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में यहां होटल जेपी पैलेस में चल रहे दो दिवसीय चिंतन शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। शिविर के दूसरे दिन वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंण्डर, भिक्षावृत्ति में लगे लोगों के लिए सामाजिक, शैक्षिक, उन्नयन हेतु चलाई गई योजनाओं की समीक्षा की गई।
शिविर के बारे में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि चिंतन शिविर में 29 राज्यों के विभागीय अधिकारी तथा विभिन्न राज्यों से 10 मंत्री उपस्थित रहे। शिविर में राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की राज्यों की सहभागिता से विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्रियों व विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने सुझाव व जानकारी साझा की गई। चिंतन शिविर में प्रश्नोत्तर सत्र में सभी राज्यों के अधिकारियों व मंत्रियों को एक दूसरे की योजनाओं को जानने व समझने का अवसर मिला। अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति हेतु संचालित विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों, दिव्यांगजनों की छात्रवृत्तियों, उनके सशक्तिकरण रोजगार आदि पर भी विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि मंत्री व अधिकारीगण यहां से प्राप्त ज्ञान व अनुभव का क्रियान्वयन अपने-अपने राज्यों में और अच्छे प्रभावी ढंग से कर सकेंगे तथा लाभवंचित समूह को योजना का प्रभावी लाभ दिलाया जा सकेगा। केन्द्र सरकार राज्य सरकारों के तंत्र के माध्यम से योजनाओं को लागू कराने का कार्य करती है। इसके अलावा सामाजिक संगठनों, धर्म गुरूओं, आध्यात्मिक गुरूओं के सहयोग भी लिया जा रहा है। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments