दुबई के राममंदिर की तर्ज पर बनेगा इस बार जनक महल

आगरा, 08 सितम्बर। शाहगंज में सजने जा रही जनकपुरी का मुख्य आकर्षण का केंद्र जनक महल इस बार दुबई के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जायेगा। कोठी मीना बाजार में कार्य शुरू हो गया है। कोलकाता के 100 कारीगर जनक महल तैयार करने में जुटे हैं। निर्माण में वास्तु शास्त्र का भी ध्यान रखा गया है। 
जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि 300 गुणा 400 फीट में जनक महल तैयार किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि जनक महल का एक प्रवेश और ​एक निकास द्वार होगा, सोरों कटरा की तरफ से प्रवेश द्वार होगा। जनक महल में सात फीट की ऊंचाई पर राम, लक्ष्मण, भरत और शस्त्रुधन के स्वरूपों के लिए मंच बनेगा। इसके नीचे अलग से एक मंच बनेगा। स्वरूपों का मंच ऊंचाई पर होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में समस्या नहीं आएगी।
संयोजक गौरव राजावत ने बताया कि जनक महल के निर्माण में वास्तु शास्त्र का भी ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर राजा जनक प्रमोद वर्मा, महिला समिति की संरक्षक मधु बघेल, संयोजक हेमंत भोजवानी, राहुल चतुर्वेदी, अनुराग उपाध्याय, महामंत्री मुनेन्द्र जादौन, निशांत चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष आशीष पराशर, सतेन्द्र तिवारी, दिलीप खंडेलवाल, महेश सारस्वत, बल्ले भाई, सतीश शर्मा, मनोज वर्मा, सचिन गर्ग आचार्य राहुल रावत आदि ने प्रस्तावित जनक महल के फोटो को भी पेश किया।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments