मकान की छत गिरी, परिवार के दस लोग बाल-बाल बचे
आगरा, 10 सितम्बर। थाना रकाबगंज के अंतर्गत ईदगाह के निकट मंगलवार की सुबह एक मकान की छत गिर गई। मकान में मौजूद दस लोग बाल-बाल बच गए।
ईदगाह के निकट नगला वासी में विनोद कुमार अपने भाई महेंद्र कुमार और परिवार के साथ रहते हैं। परिवारीजन सुबह बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे थे, स्कूल वैन आने पर बच्चों को बिठाने के लिए वे घर के गेट पर आ गए। जैसे ही गेट पर पहुंचे, तेज आवाज हुई। दौड़कर अंदर गए, तो देखा कि कमरे की छत गिर गई थी।
दोनों परिवार के लोग घर के मुख्य दरवाजे पर थे इसलिए किसी को भी चोट नहीं आई। स्थानीय लोग भी आ गए, मलबे में सामान दब गया। मलबा हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments