शास्त्रीपुरम चौराहे पर दिनभर चला धरना, 16 को बाजार बंद रखने का ऐलान || प्रदर्शनकारियों ने निगम अधिकारियों का निवेदन नहीं माना, कल से काम शुरू कराने का आश्वासन
आगरा, 15 सितंबर। जलभराव से परेशान शास्त्रीपुरम के निवासियों ने रविवार को ए ब्लॉक के अवंतीबाई चौराहे पर धरना और भूख हड़ताल कर दी। जलभराव से परेशान आस-पास की कालोनियों के निवासियों ने भी धरनास्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। लोगों के आक्रोश देखते हुए प्रशासन ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी धरनास्थल पर लगा दी। नगर निगम की टीम भी दिनभर प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर नजर रखे रही। शाम को धरना दे रहे लोगों की मांगें जानने और मौका मुआयना करने अपर नगर आयुक्त सतेंद्र तिवारी और हरिपर्वत जोन के जोनल अधिकारी राजीव बालियान पहुंचे और धरना खत्म करने की अपील की।
कालोनीवासियों ने कहा कि जब तक समस्या के निदान पर पूरी गंभीरता से कार्य नहीं होता धरना खत्म नहीं किया जाएगा। उन्होंने सोमवार को क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रखने का भी ऐलान कर दिया।
कालोनीवासियों की नाराजगी थी कि पिछले दस पंद्रह साल से वे जलभराव की पीड़ा झेल रहे हैं। लोगों के घरों और दुकानों में कई-कई फीट पानी घुस जाता है। इससे लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है। समस्या के निदान के लिए जब नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने करीब एक माह पहले ही फिलहाल कच्चा नाला बनाकर जल निकासी के इंतजाम करने के निर्देश दे दिए थे तो वह कार्य अब तक क्यों नहीं किया गया। इस बार का आश्वासन भी पूरा हो पाएगा इसकी क्या गारंटी है।
जोनल अधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर निगम निर्माण विभाग की जूनियर इंजीनियर पूनम को आगणन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार से काम शुरू कर देंगे। उससे पहले टोरंट और ग्रीन गैस वालों को भी बुला लिया जायेगा और उनके साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जायेगा।
पार्षद दिखीं सक्रिय, अन्य जनप्रतिनिधि नदारद
दिन भर चले धरना स्थल पर क्षेत्रीय पार्षद प्रवीणा राजावत ने भी सक्रियता दिखाई। उन्होंने अधिकारियों के साथ कच्चा नाला बनाए जाने के स्थल को देखा और रेलवे लाइन के दोनों तरफ खुदाई कराकर पानी की निकासी पर जोर दिया। देवेंद्र सिंह परमार ने कहा कि इस खुदाई के दौरान नाले में पानी के लेबल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, यदि खुदाई गहरी नहीं हुई तो सारी कवायद बेकार हो जायेगी।
धरनास्थल पर अन्य जनप्रतिनिधियों का न आना भी चर्चा का विषय बना रहा। लोगों में नाराजगी थी कि वोट मांगने के समय आने वाले जनप्रतिनिधि फिर शक्ल नहीं दिखाते। धरना स्थल पर एक प्रदर्शनकारी ने तो अधिकारियों से कह भी दिया कि अगली बार जलभराव हुआ तो सभी कालोनीवासी अधिकारियों के निवास पर ही परिवारों समेत डेरा डाल देंगे।
धरना देने वालों में शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति के डा भानु प्रताप सिंह, डॉ. लाखन सिंह, देवेंद्र सिंह परमार, अजय सिकरवार, सुनील शर्मा, मनोज शर्मा, किशन सिंह चाहर, कृष्ण सिंह, डॉ सुनील राजपूत, विजयपाल, हरिकृष्ण, हरिमोहन वर्मा, डॉ देवी सिंह नरवार, सीताराम चौधरी, डॉ योगेंद्र सिंह, भारत भूषण, आदित्य गौतम, मंजू वार्ष्णेय, तरुण कुमार, राजकिशोर सिंह परमार, राजवीर सिंह, जगदीश सोलंकी, सुभाष राठौर, मुन्नालाल राजपूत, शुभम पिप्पल, रामवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह शामिल थे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments