कमला नगर में मोमोज की दुकान में लगी आग

आगरा, 14 अगस्त। कमला नगर मेन मार्केट में बंद पड़े पेट्रोल पंप के सामने में मोमोज की दुकान में बुधवार की दोपहर आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा सारा सामान जल गया।
कमला नगर में बंद पड़े पेट्रोल पंप के सामने बिल्डिंग बनी हुई है। इसमें पीछे दुकानें हैं और आगे फास्ट फूड के कई काउंटर हैं। 
बुधवार को मोमोज के काउंटर के पीछे बनी दुकान से आग की लपटें उठने लगी, आग की चपेट में मोमोज का काउंटर भी आ गया, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गईं। आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर, आग की लपटें बढ़ गई। इस पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments