देश तोड़ने, कमजोर करने वालों को पहचानना होगा- केशव मौर्य

आगरा, 14 अगस्त। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यहां कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस पार्टी के लोग न विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, न तिरंगा यात्रा में नहीं दिखते, न वे हिन्दुओं के साथ बांग्लादेश में अन्याय पर बोले। देश तोड़ने, कमजोर करने वालों को पहचानना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि सबके घर-घर तिरंगा लगे, गली-मोहल्लों में भारत मां की जय गूंजे, ताकि अब फिर कोई पाकिस्तान या बांग्लादेश न बने। 
मौर्य यहां सूरसदन प्रेक्षागृह में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश व उत्तर प्रदेश का कोई ऐसा शहर नहीं है जिसमें देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश से अपना घर, परिवार, व्यापार, खेत-खलिहान छोड़कर शरणार्थी न आए हों। कितने ही बच्चे अनाथ हुए, परिवार उजड़े, मां, बहनों के साथ बलात्कार, लूट हुई। इतिहास में दर्ज आजादी के संघर्ष के पन्ने देखें, उसमें पता चलेगा कि 30 करोड़ हिन्दुओं को किसी ने भी नहीं पूछा कि वे विभाजन चाहते हैं या अखंड भारत। कुर्सी के मोह में कांग्रेस पार्टी ने विभाजन स्वीकार किया, गांधी जी ने भी कहा था कि मेरे शरीर के टुकड़े होने पर ही देश का विभाजन होगा। पहचानना होगा कि वो कौन लोग हैं जो विभाजन के दोषी हैं।
उप मुख्यमंत्री ने हाल ही में बांग्लादेश के राजनैतिक तख्ता पलट पर कहा कि हमें राजनीतिक परिवर्तन की बात नहीं करनी, लेकिन वहां हिन्दुओं पर हमले क्यों हुए, क्यों मंदिर तोड़े गए, हिंदू बहन, बेटियों की अस्मिता के साथ क्यों खेला गया। उन्होंने उपस्थित जनता से आह्वान किया कि आप एकजुट नहीं हुए तो ये विभाजन विभीषिका फिर आ सकती है। वोट के तुष्टिकरण में समाज और देश को भुला दिया गया है।
गोष्ठी के बाद उपमुख्यमंत्री सूरसदन से शहीद स्मारक तक निकाले गए मौन जलूस में शामिल हुए जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। शहीद स्मारक पहुंचने पर भगत सिंह, राजगुरु सहित शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश को आजादी दिलवाने के लिए शहीद हुए वीरों को नमन किया गया और शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments