प्रेमिका ने धोखा दिया तो युवक ने काट लीं हाथ-पैर की नसें

आगरा, 25 अगस्त। प्रेमिका के धोखा देने से दुःखी एक युवक ने चाकू से अपने हाथ-पैर की नसें काट कर जान देने का प्रयास किया। युवक अस्पताल जाने को तैयार नहीं था। पुलिस ने उसे बमुश्किल समझाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
यह मामला थाना हरीपर्वत के अंतर्गत मस्ता की बगीची का है। लंगड़े की चौकी क्षेत्र की मस्ता की बगीची बस्ती में रहने वाले युवक सूरज ने रविवार को अपने हाथ-पैरों को काट लिया। उसके शरीर से खून बहने लगा। परिजनों के प्रयास करने पर भी युवक इलाज के लिए अस्पताल चलने तैयार नहीं हुआ। सूचना पर रिंग रोड पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन कुमार सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे। युवक के हाथ और पैरों से काफी खून बह रहा था। लोगों की भीड़ लगी थी। लोग उसे इलाज के लिए ले जाने की बात कह रहे थे। लेकिन वह चीख रहा था।
पुलिस से भी युवक ने साथ चलने से मना कर दिया। वह कह रहा था कि जीवित नहीं रहना चाहता हूं। पुलिस काफी देर तक उसे समझाती रही। उससे प्रेमिका का मोबाइल फोन नंबर मांग कर अस्पताल बुलाने की भी बात कही। काफी समझाने के बाद युवक पुलिस के साथ अस्पताल जाने को तैयार हुआ। 
पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज शुरू कराया। इस दौरान युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है। प्रेमिका अब उससे बात भी नहीं कर रही है। इससे नाराज होकर उसने आत्महत्या करने के लिए अपने शरीर की नसों को चाकू से काट दिया।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments