मंदिर परिसर में मलबा डाला, समर्सेबल खराब की, कमरे से बर्तन ले गए || पुजारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

आगरा, 25 अगस्त। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत रोडवेज कालोनी में मंदिर परिसर में कुछ लोगों द्वारा मलबा डाले जाने, समर्सेबल पम्प को नुकसान पहुंचाने और पुजारी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद है, एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
मंदिर के पुजारी मनीष गौतम पुत्र हरिशंकर गौतम द्वारा लिखाई गई एफआईआर में पंद्रह लोगों को नामजद करते हुए कहा गया है कि कथित फर्जी ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर परिसर में मलबा डलवा दिया जिससे वहां गंदा पानी भर गया है। 
एफआईआर के अनुसार, समर्सेबल पम्प को भी जानबूझ कर खराब कर दिया गया। इसके बाद नामजद लोग मनीष गौतम के कमरे का ताला तोड़कर बर्तनों की चोरी कर ले गए। मामले के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। समझा जाता है कि मामले के पीछे भूमि विवाद है।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments