सीनियर पर रेप का आरोप लगा चुकी युवती खंदारी कैंपस में बदहवास हालत में मिली
आगरा, 25 अगस्त। थाना सिकंदरा में पिछले दिनों कार में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती रविवार को डा. आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस के पास अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली। कहा जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती कराया।
बदहवास युवती की मदद करने के बजाय लोग उसका वीडियो बनाने लग गए। भीड़ बढ़ने के दौरान पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस युवती को निकट स्थित एक डॉक्टर के क्लीनिक पर महिला स्टाफ के जरिए ले गए। करीब एक घंटे बाद युवती थोड़ी सामान्य हुई। इसके बाद फिर बहकी-बहकी बातें करने लगी। वह क्लीनिक से बाहर चली गई।
इस बीच सूचना पर पुलिस भी आ गई। युवती पुलिस के साथ जाने को तैयार नहीं थी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे जीप में बैठाया।
नरेश पारस ने बताया कि युवती को मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती करा दिया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। उनका कहना है कि युवती का मेडिकल होना चाहिए। उसकी काउंसिलिंग हो, जिससे पता चले कि उसके साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ।
गौरतलब है कि इस छात्रा ने पिछले दिनों अपने सीनियर पर रेप का आरोप लगाया था। मुकदमा थाना सिकंदरा में दर्ज किया गया था।
_________________________
Post a Comment
0 Comments