कदंब को रक्षासूत्र बाँधकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प

आगरा, 19 अगस्त। पालीवाल पार्क में भ्रमण करने वाले नागरिकों ने सोमवार को रक्षाबंधन के त्यौहार पर श्रीकृष्ण भगवान के अतिप्रिय वृक्ष कदंब को रक्षासूत्र बाँधते हुए पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता के. सी. जैन और नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली गई। 
सभी उपस्थित जनों ने "प्रकृति रक्षति रक्षतः" का मूल मंत्र अपनाते हुए इस बात पर जोर दिया कि "जो व्यक्ति प्रकृति की रक्षा करता है, प्रकृति भी उसकी रक्षा करती है।" 

यह संकल्प न केवल पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें और इसे समृद्ध बनाए रखें। 
इस अवसर पर चैंबर उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग भी उपस्थित थे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments