अधीनस्थ दिखा रहे नगर आयुक्त को ठेंगा! शास्त्रीपुरम भेजी सक्शन मशीनें चार फेरे में थक गईं?? पांच की जगह तीन लगाए पम्प तो कैसे हो निदान

आगरा, 12 अगस्त। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल भले ही शहर की दशा सुधारने के लिए अधीनस्थों के पेंच कस रहे हों और कार्यों का स्वयं मौका मुआयना कर रहे हों, लेकिन उनके अधीनस्थ अपनी लापरवाह कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे हैं। अधीनस्थ केवल काम का दिखावा करते हैं और मौके पर फोटो खींच कर औपचारिकता पूरी कर लेते हैं।
बात सिकंदरा क्षेत्र की कालोनी शास्त्रीपुरम की करते हैं। नगर आयुक्त खंडेलवाल ने चौबीस घंटे से हो रही बारिश के कारण शहरवासियों की परेशानी जानने के लिए सोमवार को कई क्षेत्रों का दौरा किया और अधीनस्थों को समस्याओं के निदान में तेजी लाने के निर्देश दिए। शास्त्रीपुरम ए और बी ब्लॉक विगत रात्रि से पूरी तरह जलमग्न हैं। यहां की विकराल समस्या से तुरंत राहत दिलाने के लिए उन्होंने चार सक्शन मशीनों के माध्यम से पानी खिंचवाने के निर्देश दिए। 
अधीनस्थों ने मशीनों को मंगवा कर कार्य शुरू कराया, लेकिन इन मशीनों के चालक मात्र चार फेरे लगाकर ही थक गए और काम को जहां की तहां छोड़ कर चले गए। कालोनीवासियों की स्थिति जस की तस है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। कीड़े, मकोड़े घरों में घुस रहे हैं। लोग डरे, सहमे घरों में बंद हैं। दूधवाला, सब्जी वाला, घरेलू नौकर कोई आ-जा नहीं पा रहे हैं। बच्चे स्कूल और बड़े लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं। 
कालोनी में जलभराव की समस्या पुरानी है। तीन साल पहले नगर निगम को स्थानांतरित होने से पहले आगरा विकास प्राधिकरण यहां भरने वाले पानी को निकालने के लिए एक साथ पांच-पांच पम्प चलवाता था। तब जाकर सात-आठ घंटे में कालोनी में जमा पानी हटता था। यह नगर निगम के अधिकारियों को भी मालूम है। इसके बावजूद निगम ने दो ही पम्प चालू किए। नागरिकों की शिकायतें पहुंचने पर सोमवार की दोपहर में तीसरा पम्प लगवाया गया, लेकिन पांच की जगह तीन पम्प ही लगाए जाने से पानी खाली नहीं हो पा रहा है। 
गोल चक्कर चौराहा भी बना कार्यशैली का नमूना
शास्त्रीपुरम गोल चक्कर पर ही नगर निगम अधिकारियों की कार्यशैली का एक और नमूना मौजूद है। यहां पेयजल की लाइन एक माह से टूटी पड़ी है। पानी बड़ी मात्रा में निरंतर बह रहा है। अब तो वहां गड्ढा भी हो गया है। नगर आयुक्त के संज्ञान में समस्या डाली गई तो उन्होंने तुरंत अधीनस्थों को इसे दूर करने के निर्देश दिए। अगले दिन टीम आई लेकिन दो दिन बाद फिर आने की कहकर चली गई। टीम ने अपने पहुंचने के फोटो जरूर खींचे। टीम आठ दिन तक पुनः नहीं पहुंची तो फिर नगर आयुक्त को बताया गया। इस पर अगले दिन टीम आई। गड्ढे की जगह पर कुछ देर काम करके और हरा पर्दा लगाकर चली गई। अब टीम कब तक कार्य पूरा करेगी, कुछ पता नहीं।
नाले के निकास पर कार्य करने के दिए निर्देश
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल सोमवार को शास्त्रीपुरम का दौरा करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया में उस स्थान तक गए जहां नाले का आगे निकास नहीं है। बारिश थमने पर उन्होंने यहां कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
_________________________________________








ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments