Agra News 2: खबरें आगरा की 2.....
आगरा, 12 अगस्त। आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के द्विवार्षिक कार्यकाल का चुनाव बंबू बीच एंड वॉटर पार्क एत्मादपुर पर संपन्न हुए। सर्वसम्मति से दीपक शर्मा को अध्यक्ष, सचिव नरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष मोनू बघेल, उपाध्यक्ष गुरदयाल सिंह बेदी, गिरीश चौधरी, विनोद बघेल एवं मीडिया प्रभारी चौधरी शिव सिंह को मनोनीत किया गया है
दीपक शर्मा पहले से आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन में अध्यक्ष रह चुके हैं व वर्तमान में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के भी जिला महामंत्री हैं। इस अवसर पर रमेश शर्मा, हिमांशु कौशिक, विकी अरोड़ा, शैलेश भाई, अजय तिवारी, रोहित अग्रवाल, दीपक, योगेश, पप्पू, कपिल, केवल डाबर, अवधेश गुप्ता, शकील खान, पंकज आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
आगरा, 12 अगस्त। शहर में के साहित्यकारों के लिए स्पेशल कैफे खोला गया है। यह कैफे भावना मल्टीप्लैक्स कारगिल चौराहा पर खोला गया है। इस कैफे में आगरा के साहित्यकार गोष्ठियां भी आयोजित कर सकते हैं। यहां साहित्यकारों की सौ अधिक पुस्तकें रखी गई हैं। इस कैफे का शुभारंभ सेंट जॉन्स कॉलेज की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. शशि सिंह ने किया।
______________________________________
आगरा, 12 अगस्त। दयालबाग के सौ फुटा रोड पर सोमवार को फिर 18 फुट गहरा लगभग 15 X 15 फीट लंबा चौड़ा गड्ढा हो गया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बताया गया है कि यह सड़क 18वीं बार धंसी है और यह गड्ढा अब तक का सबसे गहरा है।
लगभग डेढ़ माह पूर्व भी यहां सड़क धंसने के बाद पीडब्ल्यूडी, जल निगम, एडीए, व नगर निगम की संयुक्त टीम ने इसकी जांच की थी जांच की रिपोर्ट के आधार पर यहां तत्काल सड़क व सीवर लाइन के जीर्णोद्धार की तत्काल आवश्यकता है ताकि इस प्रकार के हादसे को रोका जा सके। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
______________________________________
आगरा, 12 अगस्त। शहर भर के भवनों की पड़ताल करने वाला आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अपने भवन की देखरेख नहीं कर पा रहा है। जयपुर हाउस स्थित एडीए भवन का छज्जा सोमवार की दोपहर गिर गया। हादसे में छज्जे के नीचे खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
छज्जा गिरने का कारण बारिश से आई सीलन बताई जा रही है। कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से छज्जा जर्जर स्थिति में था। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई थी। इस हादसे से कर्मचारी दहशत में आ गए।
______________________________________
आगरा, 12 अगस्त। एमजी रोड स्थित सूरसदन प्रेक्षागृह में अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति कमलानगर के तत्वावधान में मेडिटेशन गुरु उपाध्यायश्री विहसंतसागर का 41वां अवतरण दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डी ब्लॉक कमलानगर जैन मंदिर से उपाध्यायसंघ की शोभायात्रा के साथ हुई| शोभायात्रा के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर भक्तों ने पुष्पवर्षा से उपाध्यायसंघ का स्वागत किया। रुपाली जैन एंड पार्टी के कलाकारों ने भक्ति गीत पर बहुत सुंदर नृत्य कर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति कमलानगर के पदाधिकारीओं ने समाधिस्थ आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। ग्रेटर कमलानगर जैन समाज की समस्त महिला मंडलों ने भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। दिल्ली से पधारे जैन परिवार ने उपाध्यायश्री के चरणों का पाद पक्षालन किया, साथ ही भक्तों ने उपाध्यायश्री के समक्ष शास्त्र भेंट किए। भक्तों को उपाध्यायश्री की मंगल वाणी श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके बाद इंदौर के सुप्रसिद्ध भजन गायक रूपेश जैन द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई।
उपाध्याय श्री विहसन्तसागर जी महाराज के द्रारा विहसन्त सागर पब्लिक स्कूल की योजना का लोकार्पण किया गया। एत्मादपुर रोड पर 3600 गज के प्लाट पर जैन समाज का अपना सीबीएसई पैट्रन पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल को खोला जायेगा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments