बिचपुरी रोड पर दौने-पत्तल के गोदाम में मध्य रात्रि भीषण आग
आगरा, 05 अगस्त। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत बोदला-बिचपुरी मार्ग पर स्थित दौने-पत्तल के गोदाम में रविवार की मध्य रात्रि भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों को आग पर काबू पाने में तीन से अधिक घंटे का समय लगा। अग्निकांड में लाखों रुपये माल जलकर खाक हो गया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि बंसल ट्रेडिंग कंपनी के बिचपुरी रोड स्थित गोदाम में रात्रि 12 बजे करीब आग की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई। आग इतनी विकराल थी कि गोदाम के अंदर से लपटें बाहर तक निकल रही थीं।
__________________________________________

Post a Comment
0 Comments