वन विभाग का कर्मचारी लापता

आगरा, 17 अगस्त। वन विभाग का कर्मचारी लापता हो गया है। परिजन, पुलिस और वनकर्मी उसे तलाश करने में जुटे हुए हैं। 
गुमशुदा कर्मचारी चरन सिंह (50 वर्ष) के पुत्र रोहित द्वारा थाना न्यू आगरा में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, उसके पिता बुधवार 14 अगस्त को सुबह वन विभाग के कार्यालय जाने के लिए जयरामबाग रोड, दयालबाग स्थित घर से निकले थे। लेकिन कार्यालय नहीं पहुंचे। उनके पास दो थैले थे जिसमें दवा, पानी की बोतल, टिफिन, खाकी रंग की वन विभाग की वर्दी, नोकिया कीपैड मोबाइल व पर्स-डायरी थे। चरन सिंह पुत्र लाखन सिंह ग्राम गुतिलासिन थाना बरहन के मूल निवासी हैं और जयरामबाग रोड, दयालबाग में किराए पर रहते हैं।
थाना न्यू आगरा के विवेचक विनीत कुमार ने बताया कि गुमशुदा चरन सिंह की खोज की जा रही है। परिवार और वन विभाग के लोगों से बात की गई है। मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments