मुस्लिमों ने जलाया बांग्ला देश सरकार का पुतला
आगरा, 13 अगस्त। उप्र अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी के नेतृत्व में मुस्लिमों ने मंगलवार को बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश ने हिंदुओं को सुरक्षा दी जाए। पूजाघर और मकान बनाकर आश्रय दिया जाए।
यह पुतला दहन सुबह 11 बजे लोहामंडी तिराहे पर किया गया। सभी ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान अशफाक सैफी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, उससे भारत का मुस्लिम समाज आक्रोशित है। बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करे। जिन लोगों की हत्या हुई है, उनके परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए। मंदिरों को दोबारा बनाया जाए। अगर हालात न सुधरें तो भारत सरकार दवाब बनाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौजूद रही।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments