Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 05 अगस्त। समाज में तलाक हर दूसरे तीसरे घर की समस्या बन गया है। जिसे रोकने का दायित्व हम सब का है। कुछ ऐसा ही संदेश देने के लिए आरए मूवीज के बैनर तले निर्माता रंजीत सामा द्वारा "तलाक अब नहीं" फिल्म बनाई जा रही है। जिसका पोस्टर विमोचन व फिल्म के गीत के रिलीज कार्यक्रम सोमवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में किया गया। फिल्म रंजीत सामा के जन्म दिवस पर 29 सितंबर को रिलीज किए जाने की योजना है।
समाजसेवी पीएल शर्मा ने गीत का ऑडियो बटन दबाकर रिलीज किया। फिल्म के लेखक व निर्देशक सूरज तिवारी हैं। प्रसिद्ध गायक शाहिद माल्या ने गीतों को आवाज दी है।
फिल्म के कलाकारों की भूमिका में तनु सोलंकी, जितेश आशीवाल, पलक सक्सेना, रेखा शर्मा नागपाल, उमाशंकर मिश्र, मुकेश नेचुरल, नितिन मित्तल, जया सिंह, अरुण प्रताप सिंह, आकांक्षा सिंह चौहान होंगी।
इस अवसर पर शू फैक्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा, राजेन्द्र सचदेवा, अनिल वशिष्ठ, अजय दुबे, प्रतिभा जिन्दल, अतुल गुप्ता, नितेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, प्रदीप सरीन, विजय सहगल, रेनू गुप्ता, अरविद शर्मा, मुकुल गर्ग, गिर्राज बंसल, विजय सहगल, विजय सेठी, नारायण दास, यश गांधी, पवन गरी, जय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, नीरज तिवारी, रवि खादी, सोमा जैन, अनिल जैन आदि उपस्थित थे।
____________________________________
आगरा, 05 अगस्त। राष्ट्रीय रस्साकशी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 6 से 8 अगस्त तक गोवर्धन रेलवे स्टेडियम आगरा कैंट आगरा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरी शंकर गुप्ता द्वारा सायं चार बजे किया जाएगा।
बीस राज्यों से लगभग 1000 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगरा पहुंच चुके हैं। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय रेफरी अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में खिलाड़ियों के वेट मेजरमेंट की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
____________________________________
आगरा, 05 अगस्त। आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गागन दास रामानी ने एक वक्तव्य में जूता कारोबारियों की मांग को लेकर मंगलवार को आयोजित किए जा रहे मार्च पर सवाल खड़े किए हैं।
वक्तव्य में कहा गया है कि केंद्र सरकार से बीआईएस संबंधी मांग हम मनवा चुके हैं, जिसका नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जीएसटी दरों को कम कराने संबंधी प्रयास किसी सर छुपे हुए नहीं हैं। ये प्रयास जारी हैं और उम्मीद है कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक में इस पर निर्णय ले लिया जायेगा। रामानी ने कहा, दोनों जानकारियां मैं विजय सामा गुट को उनके स्वयंभू अध्यक्ष घोषित होने से पहले दे चुका हूं। ऐसे में कल निकाले जाने वाले मार्च का औचित्य क्या है, या स्वयं समझा जा सकता है।
____________________________________
आगरा, 05 अगस्त। थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के यमुना ब्रिज क्षेत्र में बाहर लगे बिजली के मीटर में अचानक लगी आग दो मंजिला मकान के ऊपर तक पहुंच गई।
हादसा सोमवार शाम लगभग सात बजे हुआ। यमुना ब्रिज में स्थित एक तेल मिल के बगल में ही एक मकान का निर्माण हो रहा है। इस मकान के बाहर लगे बिजली के मीटर में अचानक आग लग गई। तेल मिल को तुरंत बंद किया गया। उसका शटर गिराया गया। डर था कि कहीं तेल आग न पकड़ ले। मीटर की आग दो मंजिला मकान की छत तक पहुंच गई। आग से मकान की फॉल्स सीलिंग और मकान का आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया। काफी नुकसान हुआ है।
आसपास के लोगों ने बताया कि पास के मंदिर में सोमवार का भंडारा चल रहा था। सभी घरवाले इसी भंडारे में गए हुए थे। कोई भी घर पर नहीं था।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments