Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 05 जुलाई। आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को ताजगंज क्षेत्र के धांधुपुरा में बन रही दो कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
ताजगंज वार्ड के अन्तर्गत राम गोपाल, रामपाल, सुन्दर राठौर, महेश राठौर, विक्रम सिह एवं बिजेन्द्र सिंह द्वारा खसरा नंबर-545,546, 547 एवं 548 धांधूपुरा चुंगी ताजगंज पर लगभग 4500 वर्गगज क्षेत्र में रोड का निर्माण करते हुये अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा जसवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह द्वारा मौजा धांधूपुरा निकट गैस गोदाम, एसटीपी रोड, ताजगंज पर लगभग 12000 वर्ग मीटर भूमि पर बाउण्ड्रीवॉल, ऑफिस का निर्माण करते हुए अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी। दोनों को प्रवर्तन टीम के सचल दस्ते ने जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करा दिया।
_______________________________________
आगरा, 05 जुलाई। थाना न्यू आगरा पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते एक चेन स्नेचर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी घायल भी हो गया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि विगत 22 मई को न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत एसआरके मॉल के बाहर एक महिला से बाइक सवार ने सोने की चेन छीन ली थी। आरोपी रहीश को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खासपुर चौराहे के पास घेर लिया। मुठभेड़ में रहीश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रहीश ने पूछताछ में बताया कि वह हर लूट के लिए बाइक बदलता था। बाइक बनाने के लिए कबाड़ी से पार्ट्स खरीद कर उन्हें उन्हें असेंबल करता था। वह पहले भी जेल जा चुका है।
नगर आयुक्त ने किया भ्रमण,कराई जल निकासी
आगरा, 05 जुलाई। बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति परखने के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुक्रवार को नगर भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पालीवाल पार्क, खेरिया मोड़, यमुना किनारा, सिकंदरा क्षेत्र, फतेहाबाद रोड, एम जी रोड के अलावा ताजमहल के आसपास के इलाकों का बारिश के बीच ही निरीक्षण किया। स्वयं खड़े होकर कई स्थानों पर जल निकासी कराई।
इस दौरान एसएफआई को निर्देशित किया कि बारिश के उपरांत जलनिकासी का विशेष ध्यान रखें। कहा कि नाले नालियों पर लगे जालियों और चेंबरों की सफाई के साथ इस बात पर भी नजर रखी जाए कि कहीं उनमें कचरा आदि तो नहीं फंस रहा हैे। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को निर्देशित किया है कि सभी एसएफआई और जेडएसओ से हर घंटे रिपोर्ट लेते रहें।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments