Agra News: खबरें आगरा की.....

________________________________________
12 नृत्य कला गुरुओं का सम्मान
आगरा, 20 जुलाई। संस्कार भारती द्वारा गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर नटराज पूजन एवं कला गुरु सम्मान समारोह में 12 नृत्य कला गुरुओं को नृत्य कला रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इनमें प्रो. नीलू शर्मा, रितु गिरि, रुचि शर्मा, निधि गुप्ता, तरु छाया सक्सेना, राशि जौहरी, पूनम शर्मा, अभिषेक निगम, रोशनी गिडवानी, दीपाली सिंह, आरती हरिप्रसाद और ज्योति खंडेलवाल शामिल थीं। शहर की उभरती प्रतिभाओं ने नृत्यांजलि की प्रभावी प्रस्तुति दी।
बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में शनिवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष एसके मिश्रा, भूप सिंह इंदौलिया, विशिष्ट अतिथि प्रो. लवकुश मिश्रा, बांकेलाल गौड़, सुभाष चंद्र अग्रवाल, विजय कुमार, राज बहादुर सिंह 'राज', राम अवतार यादव, यतेन्द्र सोलंकी एवं राजेंद्र गोयल थे। हरिमोहन सिंह कोठिया, डॉ. केशव शर्मा, मलखान सिंह तोमर, विजयवीर सिंह, वीके गोयल, देवशरण आर्य, हरेंद्र सिंह, डॉ. करतार चंद्र शास्त्री और राजपाल सिंह सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया।
________________________________________
अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई
आगरा, 20 जुलाई। संस्कार भारती, कला साधिका समिति समृद्धि द्वारा शिव मन्दिर, बैंक कालोनी, जयपुर हाउस पर शनिवार को अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई गई।
अध्यक्षा अनीता भार्गव, पूर्व पार्षद सुनीता पाठक,  बबिता पाठक, मनप्रीत कौर, नीता गर्ग, मीना बंसल, रेणु अग्रवाल तथा राधिका भारद्वाज, अंजुलि बंसल, डा अंशु अग्रवाल, डा अलका मिश्रा ने लोकमाता अहिल्याबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर  निर्मला गोयल, कुसुम गर्ग, मीरा गर्ग, मधु बंसल, बीना अग्रवाल, कुमकुम गर्ग, अनिता मित्तल, मनप्रित कौर मौजूद रहीं।
________________________________________
विद्युत चोरी रोके जाने पर जोर
आगरा, 20 जुलाई। उ.प्र. विद्युत नियामक आयोग द्वारा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के विगत गुरुवार को हुए जन सुनवाई कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ़ उद्योग व्यापार एसोसियेशन के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष रवीन्द्र अग्रवाल ने भी सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने विद्युत चोरी रोके जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टोरन्ट के आने से पहले आगरा में बिजली चोरी 52% थी जो कि घटकर 9% पर आ गयी है और सर्विस भी बेहतर हुई है इसलिए आगरा में बिजली की दरें कम की जानी चाहिए।
________________________________________
प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा
आगरा, 20 जुलाई। आगरा व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी के अनुसार पदाधिकारियों व बाजार कमेटियों के अध्यक्ष एवं महामंत्री की शनिवार को हुई बैठक में आगामी 8-9 सितंबर को अग्रवन में होने वाले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में अशोक मंगवानी, भगवान दास बंसल, जयप्रकाश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, सुरेश बरेजा, तरून सिंह, संजय अग्रवाल समेत अनेक लोग शामिल थे।
________________________________________
पांच करोड़ की चरस समेत दो गिरफ्तार 
आगरा, 20 जुलाई। एसटीएफ और थाना ताजगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की, जो ड्रग्स की तस्करी करता है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से साढ़े पांच किलो से अधिक चरस बरामद की है, जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य पांच करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने बताया कि 19 जुलाई को एसटीएफ आगरा और ताजगंज पुलिस को जानकारी मिली कि दो लोगों के पास भारी मात्रा में चरस है, जो आगरा में पहुंचाई जानी है। मुखबिर की सूचना पर आगरा एसटीएफ और ताजगंज पुलिस ने नेपाल और बिहार के मोतिहारी जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि जब तलाशी ली गई तो इनके पास मौजूद बैग में घी के डिब्बे दिखाई दिए। घी के डिब्बों को जब पुलिस ने खोलकर देखा तो पुलिस दंग रह गई। घी के डिब्बो में चरस थी। जब आकलन किया गया तो पांच किलो 500 ग्राम चरस मिली।
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments