Agra News: खबरें आगरा की...

_________________________________________
आगरा कॉलेज शिक्षकों ने किया परीक्षा बहिष्कार
आगरा, 18 जुलाई। आगरा कॉलेज स्टाफ क्लब की बैठक कॉलेज के वरिष्ठतम शिक्षक प्रोफेसर पीवी झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन सचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।
बैठक में कहा गया कि नोडल केंद्र के रूप में स्ववित्तपोषित कॉलेजों की परीक्षाएँ आगरा कॉलेज में होने से समस्त शिक्षक अपने मूल दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे तथा उनका अनावश्यक उत्पीड़न हो रहा है। अतः कार्यकारिणी यह निर्णय लेती है कि कॉलेज के समस्त शिक्षक समुदाय द्वारा 19 जुलाई से परीक्षा कक्ष निरीक्षण एवं वर्तमान परीक्षा से संबंधित अन्य दायित्व का निर्वहन नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षक परीक्षा कार्य में शांतिपूर्ण असहयोग करेंगे। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर असहमति जताते हुए रोष व्यक्त किया गया।
_________________________________________
न्यू सिक बोर्न केयर यूनिट के प्रभारी डॉक्टर व निश्चेतक मिले अनुपस्थित, कार्रवाई के करने के निर्देश
आगरा, 18 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के साथ जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में अस्पताल परिसर में पेयजल हेतु लगे वाटर कूलर बंद मिला तथा वेटिंग एरिया, प्रसूता वार्ड तथा परिसर में गंदगी मिली, साफ सफाई के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि साफ सफाई स्वच्छता हेतु आउट सोर्सिंग से संबंधित एजेन्सी द्वारा कार्य किया जाता है, मुख्य विकास अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ. रचना गुप्ता से कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मानक अनुरूप साफ सफाई, स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी को निरीक्षण में अस्पताल के एसी भी खराब मिले, भारी गर्मी और उमस में मरीज और उनके तीमारदार मिले, सीडीओ महोदया ने सभी एसी को संचालित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया, जहां प्रभारी डॉक्टर प्रवीन कुमार तथा निश्चेतक डॉ. सीपी सिंह अनुपस्थिति मिले तथा लैब तकनीशियन रेनू दुबे उपस्थिति पाई गई, मुख्य विकास अधिकारी ने, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव को संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
_________________________________________
शहर के कई मार्गों से हटाए गए अतिक्रमण
आगरा, 18 जुलाई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर सावन मेलों और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मंदिरों के आसपास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को दोपहर बाद शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर के आसपास के इलाके से दर्जनों की संख्या में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान एक दो स्थानों पर दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया लेकिन उनके इरादे सफल नहीं हो सके।
प्रवर्तनदल के प्रभारी डा अजय सिंह के नेतृत्व में इस मंदिर के आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाये गये। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ठेल धकेल वालों हटाया गया तथा नाले पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम के अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
इससे पूर्व संजय प्लेस स्थित पानी की टंकी के सामने खाली पड़ी नगर निगम की भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर कबाड़ का काम करने वालों ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा था उन्हें वहां से हटवा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। 
दिल्लीगेट पर जाम की समस्या को देखते हुए सड़क के दोनों ओर ठेल धकेल लगाकर फुटपाथों से कब्जा करने वालों को हटवाया गया। सभासद की शिकायत पर भगवान टाकीज पर मनोज ढाबे के निकट से नाले पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करा दिया गया।
बल्केश्वर में शिवपुरी स्थित पार्क पर अवैध रुप से कब्जा कर कुछ लोगों ने गेट को बंद कर दिया था। पार्क में गाय भैंस बांधी जा रही थी। इससे पार्क में गंदगी होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत पर आज सुबह निगम के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर पार्क के गेट को खुलवा कर वहां पशुओं को हटवा दिया।
_________________________________________
विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष को माँग पत्र सौंपा
आगरा, 18 जुलाई। आगरा मंडल व्यापार संगठन द्वारा विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के यहां आगमन पर माँग पत्र सौंपा। माँग पत्र में विद्युत दरें न बढ़ाने और लाइन लॉस रोकने के अलावा व्यापारी हितों की कई बातें रखी गईं। माँग करने वालों में पवन बंसल, त्रिलोकचंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, प्रयाग तिवारी, प्रदीप लूथरा, रिंकू अग्रवाल आदि अनेक सदस्य शामिल थे।
_________________________________________
फेम ने व्यापारी हित में दिए सुझाव
आगरा, 18 जुलाई। उ.प्र.विद्युत नियामक आयोग द्वारा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के गुरुवार को हुए जन सुनवाई कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने अपने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में सहभागिता की और व्यापारी हित में कई सुझाव दिए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश खुराना, महामंत्री बृजेश पंडित, प्रेम शर्मा, मनोज खंडेलवाल, रूपेश कुमार, अजय केम आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments