सीआईएससीई परिणाम; हर्ष, स्मृति, गौरांश और ईशान बने आगरा के टॉपर

आगरा, 06 मई। सीआईएससीई का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। सेंट पीटर्स कॉलेज के हर्ष बजाज ने 12वीं साइंस स्ट्रीम में 98.75% और सेंट कॉनरेड्स की स्मृति शर्मा ने भी इतने नंबर प्राप्त कर टॉप किया। 10वीं में सेंट पीटर्स के ही गौरांश अग्रवाल और सेंट पॉल्स सेकेंड यूनिट के ईशान पचौरी को 99.40% अंक मिले। शहर में सीआईएससीई स्कूलों के 2500 छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। 
सेंट पीटर्स कॉलेज के हर्ष बजाज ने साइंस स्ट्रीम में 12वीं में 98.75% अंक प्राप्त किए। कॉमर्स स्ट्रीम में प्रखर मित्तल ने 97.75% अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं में गौरांश अग्रवाल को 99.4% अंक मिले। यश जैन को 99.2% मिले। सेंट पॉल्स यूनिट 2 के ईशान पचौरी ने दसवीं में 99.40 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। सेंट पीटर्स के 10 वीं के छात्र कुश बंसल ने 97.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
रागेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के कबीर भार्गव ने 12वीं में 92.75% और शिवम गर्ग ने 96.20% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज की स्मृति शर्मा ने साइंस स्ट्रीम में 98.75% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। सेंट एंथनीज की सेजल को 98.25% अंक मिले। 10वीं में प्रतिका गर्ग को 98% अंक मिले। सेंट पेट्रिक्स की मान्या अग्रवाल को 97.75% अंक मिले।
सेंट पॉल्स फर्स्ट यूनिट में 12वीं कॉमर्स में खुशी अग्रवाल ने 93.75% अंकों के साथ टॉप किया। मानस जैन को 93.50 और अनिशा कुकरेजा को 92.25% अंक मिले। साइंस स्ट्रीम में हर्षित कुमार ने 96.75% के साथ टॉप किया। दूसरे नंबर पर वेद मित्र 95.75 और तीसरे पर काव्या गुप्ता 95.25% अंकों के साथ रही। 10वीं में शांभवी गौतम ने 98.6%, अध्ययन चतुर्वेदी ने 98.2% और अरनव गोयल ने 98% अंक प्राप्त किए।
सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज में 10वीं में नमन पटेल ने साइंस स्ट्रीम में 98.8% अंकों के साथ टॉप किया। अपार श्रीवास्तव को 98.4, सुहानी भटनागर को 98.4% और समर अग्रवाल को 97.8% अंक मिले। 12वीं में दूसरे स्थान पर सृष्टि अग्रवाल 95.25 और तीसरे पर भूमि सेठ 95% अंकों के साथ रही।
सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा कु. सृष्टि अग्रवाल ने  आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उन्होंने रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान में 100% तथा कंप्यूटर एप्लीकेशंस में 99% अंक अर्जित किए हैं। वह भाजपा नेता डा अशोक अग्रवाल की पौत्री तथा आगरा कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डॉ अमित अग्रवाल एवं डॉ संध्या अग्रवाल की सुपुत्री हैं।
पत्रकार विजय उपाध्याय की पुत्री पीहू उपाध्याय ने सेंट पॉल चर्च कॉलेज आगरा ने आइसीएसई 10वीं की परीक्षा 96% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। 
आईएससी 12वीं के टॉपर्स
हर्ष बजाज, सेंट पीटर्स कॉलेज, 98.75 प्रतिशत
स्मृति शर्मा, सेंट कॉनरेड्स कॉलेज, 98.75 प्रतिशत
सैजल अग्रवाल, सेंट एंथनीज जूनियर कॉलेज, 98.25 प्रतिशत, मान्या अग्रवाल, सेंट पैट्रिक्स जूनियर कॉलेज, 97.75 प्रतिशत, प्रखर मित्तल, सेंट पीटर्स कॉलेज, 97.75 प्रतिशत।
आईसीएसई 10वीं के टॉपर्स
श्रेयांश सेठी, सेंट जॉर्जेस स्कूल यूनिट-2, 99.80 प्रतिशत, ईशान पचौरी, सेंट पॉल्स कॉलेज यूनिट-2, 99.40 प्रतिशत, गौरांश अग्रवाल, सेंट पीटर्स कॉलेज, 99.40 प्रतिशत, यश जैन, सेंट पीटर्स कॉलेज, 99.20 प्रतिशत।
इस वर्ष आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी जबकि आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। शहर में सीआईएससीई के एक दर्जन से ज्यादा स्कूल हैं।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments