Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 05 मई। सदर बाजार में विगत दिवस आयोजित आर्टफुल बाइट कार्यक्रम में लोगों को डिजिटल की दुनिया से बाहर निकालकर उन्हें कला से जोड़ने का प्रयास किया गया। इको फ्रेंडली इवेंट में लोगों ने अपने दोस्तों और बच्चों के साथ हिस्सा लिया। यहां सबने केनवास पेंटिंग बनाई।
डॉ. रूपाली खन्ना और मरियम ने बताया कि जिन लोगों को पेंटिंग नहीं आती, उन्होंने भी यहां अपना हाथ आजमाया।
_______________________________________
आगरा, 05 मई। जिले में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। ताजमहल में घूमते समय पर्यटक बेहोश हो रहे हैं। तापमान बढ़ने से संगमरमर और लाल पत्थर जल्दी गर्म हो रहे हैं। महीनेभर में करीब 50 पर्यटकों की तबीयत बिगड़ी। इनमें करीब 30 बेहोश हुए और 20 को चक्कर आने पर इलाज किया गया।
पर्यटकों को पत्थरों पर ही रॉयल गेट से मुख्य गुंबद तक और फिर बाहर ज्यादा पैदल चलना होता है। उनका कहना है कि अंदर छांव की व्यवस्था करानी चाहिए। जगह-जगह रेस्ट करने के लिए कूलर लगाने चाहिए। जमीन पर कार्पेट भी बिछानी चाहिए। पीने का पानी गरम रहता है। ठंडे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
_______________________________________
आगरा, 05 मई। मोमेटोज फॉर लव द्वारा रविवार की शाम रघु आर्केड, चर्च रोड पर किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे रेम्प पर फैशन का जलवा बिखेरते नजर आये। इस मौके पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भावना मायानी ने भी बच्चों के साथ एल चमक बिखेरी।
नवीन नेभनानी, नितिन नवलानी, किशोर तुलसानी, जितेंद्र त्रिलोकानी, विशन नवलानी, नंदलाल तुलसानी, पुनीत आश्वानी, अमित कुमावत, मनोज नवलानी, गौरी शंकर खरे आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 05 मई। जैन मिलन आगरा सिद्धार्थ द्वारा भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों के सहायतार्थ पानी के पात्रों का वितरण आवास विकास कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क पर किया गया।
संस्था द्वारा पार्क में आने वाले प्रत्येक सज्जन को अपने घर की छत पर मूक पक्षियों के लिये जल की व्यवस्था करने के उद्देश्य सभी को मिट्टी के पात्रों का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद संजू सिकरवार भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अनिल आदर्श जैन, सुशील कुमार जैन, विजय जैन निमोरब, डॉ अतुल कुमार जैन, पारस जैन समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments