Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 22 मई। राज्य वस्तु एवम सेवाकर विभाग ने शहर के नामी कोचिंग संस्थान पर सर्वे किया है। बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थान में सरकार की कंपाउंडिंग स्कीम के नाम पर टैक्स चोरी का घालमेल हो रहा था।
राज्य जीएसटी विभाग ने इस संस्थान के रोहता स्थित ठाकुरदास की गढ़ी पर सर्वे की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा कोचिंग संस्थान पर कई महीनों से निगाह रखी जा रही थी, जिसके बाद बुधवार को टीम यहां पहुंची। सूत्रों का दावा है कि यहां से 50 लाख रुपये कंपाउंडिंग स्कीम में घालमेल पकड़ा गया है। जीएसटी अधिकारियों ने यहां से जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रोनिक सामान जब्त किया है।
________________________________
आगरा, 22 मई। ड्रग विभाग द्वारा जांच को भेजे गए दवा के 39 सैंपल फेल हो गए हैं। लैब रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ। नामी कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बाजार में बिक रही हैं। बाजार में नकली एंटीबायोटिक दवाओं और खांसी के सीरप की भारी मात्रा में सप्लाई हो रही है। रिपोर्ट आने के बाद 45 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
ड्रग विभाग ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक विभिन्न थोक की दुकानों, रिटेलर्स से दवाओं के सैंपल लिए थे। जांच के लिए 39 दवाओं के सैंपल भेजे गए थे। इन सैंपल की लैब रिपोर्ट अब विभाग के पास आई है, जिसमें 20 प्रकार की एंटीबायोटिक टेबलेट, 5 तरह के गैस के कैप्सूल, 14 तरह के खांसी के सीरप के सैंपल फेल हो गए हैं। विभाग द्वारा दोषी फर्म मालिकों सहित कंपनियों के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। 45 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
प्योर एंड क्योर हेल्थ केयर, हिमालया मेडिटेक, अल्फा प्रोडक्ट, कैडिला हेल्थकेयर, एकम्स, स्माइलेक्स हेल्थकेयर, वीके लाइफ साइंसेज, एबॉट हेल्थकेयर, विंग्स सहित कई नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाएं बनाई जा रही हैं।
________________________________
आगरा, 22 मई। संस्कार भारती, आगरा पश्चिम समिति "प्रताप" द्वारा सप्तम अरुणोदय काव्य गोष्ठी बुधवार को श्रीराम मन्दिर, जयपुर हाउस पर आयोजित की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि एवम साहित्यकार राम गोपाल कुश ; प्रांतीय मंत्री डा मनोज कुमार पचौरी; महानगर कार्यकारी अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ढपोरशंख ने गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
गोष्ठी में कामेश मिश्र सनसनी, हरीश अग्रवाल "ढपोरशंख", बृजेंद्र प्रताप सिंह (इटावा), इंदल सिंह "इंदू", प्रभु दत्त उपाध्याय, राजीव क्वात्रा, सुमन शर्मा, रेखा अग्रवाल "मणि", रविन्द्र वर्मा, रविन्द्र शर्मा "रवि" श्याम बाबू मिश्रा "शास्त्री", धर्मवीर शर्मा ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का संचालन ओम स्वरूप गर्ग, सह महामंत्री ने किया। संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने किया। ध्येय गीत का गायन हरीश अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री डा मनोज कुमार पचौरी ने किया।
________________________________
आगरा, 22 मई। नेशनल चैम्बर भवन में बुधवार को यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि यूपीसीडा के द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र काफी पुराने हैं। इन क्षेत्रों में भूखंडों का आवंटन 50-60 वर्ष पूर्व हुआ था। उसके बाद भूखंडों की पट्टे की शर्तों में अधिकांश भूखंडों में भूखंड स्वामी की मृत्यु होने के, साझीदारों के बदलने, उत्पादों का प्रचलन से बाहर होना आदि स्वाभाविक कारणों से बदलाव भी आये हैं और यह जानकारी उद्यमियों द्वारा पोर्टल पर कई कारणों से अपलोड करना संभव नहीं है। क्योंकि यूपीसीडा व निवेश मित्र पोर्टल में बहुत ही अव्यवहारिक है इसमें सुधार की आवश्यकता है। इसे यूजर फ्रेंडली बनाया जाये।
औद्योगिक विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि उद्यमी वांछनीय सूचनाएं देने के लिए तत्पर हैं किन्तु इसमें विभाग से सहयोग की अपेक्षा है।
बैठक में मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, अमर मित्तल, शिव कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, राजीव अग्रवाल, योगेंद्र सिंघल समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।
________________________________
आगरा, 22 मई। सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समर कैंप सभा आयोजन में ओपन ताज कराते कप के पदक विजेताओं और टीम मैनेजर माइकल ली को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर, चीफ गेस्ट फादर जोसेफ दाबरे, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर जिंसी, स्कूल मैनेजर फादर ग्रेगरी और सिस्टर एनी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने 6 गोल्ड और 10 सिल्वर मेडल जीते।
गोल्ड मेडल विजेता- अद्विता शंकवार, कौटिल्या राज, रडविजय यादव, योजित सुतैल, कौशिक सैमसन और खयांश राजपूत रहे। सिल्वर मेडल विजेता - प्रियांशी सिंह गोयल, आरव सोलंकी, विनीत गुप्ता, विराज सिंह, अनय मिश्रा, रशिक यादव, अंश यादव, मोहम्मद ज़ैन, ऊर्जित शंकवार और अंकुश गुप्ता रहे।
________________________________
Post a Comment
0 Comments