Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 10 मई। जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय अगर ज़िला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडीयम आगरा में किया गया। ज़िला टेबल टेनिस की सचिव डॉ अलका शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -
बालक वर्ग (अंडर 9)
ध्रुव कुशवाह - विजेता, सक्षम जिंदल - उप विजेता
किशिव मित्तल और नैतिक महेश्वरी संयुक्त तृतीय।
बालिका वर्ग (अंडर 9)
अनाया जैन विजेता, इनाया - उप विजेता, निशिका गुप्ता, निहिरा मित्तल संयुक्त तृतीय।
होप्स बालक वर्ग (11 वर्ष)
अशेष जैन - विजेता , विहान पुण्डीर उप विजेता, राघव और नितेश - संयुक्त तृतीय।
होप्स बालिका वर्ग (11 वर्ष)
पहल गुप्ता - विजेता, आनाया जैन - उप विजेता, इनाया और श्रेया गुप्ता- संयुक्त तृतीय।
कैडेट बालक वर्ग (13 वर्ष)
वत्सल कौशिक - विजेता, वंश मित्तल- उप विजेता, आदित्य धामा और विहान पुण्डीर - संयुक्त तृतीयएम
कैडेट बालिका वर्ग (13 वर्ष)
अंकिशा मिश्रा - विजेता, अवनि शर्मा - उप विजेता, इनाया, पहल गुप्ता - संयुक्त तृतीय।
सब- जूनियर बालक वर्ग (15 वर्ष)
केशव खंडेलवाल - विजेता, शिविन सरभोय- उप विजेता, निर्वान अग्रवाल, ऋषभ - संयुक्त तृतीय।
सब- जूनियर बालिका वर्ग (15 वर्ष)
पहल गुप्ता - विजेता, मान्या श्रीवास्तव- उप विजेता, अवनि शर्मा, प्रिया - संयुक्त तृतीय।
जूनियर बालक वर्ग (17 वर्ष)
केशव खंडेलवाल -विजेता, शिविन सरभोय - उप विजेता, अमन मनवानी, प्रधुम्न अग्रवाल - संयुक्त तृतीय।
जूनियर बालिका वर्ग (17 वर्ष)
सुहानी अग्रवाल- विजेता, अंकिशा मिश्रा- उप विजेता, वान्या बंसल श्रेया अग्रवाल - संयुक्त तृतीय.
यूथ बालक वर्ग (19 वर्ष)
१. मौलिक चतुर्वेदी - विजेता
२. श्री सारस्वत - उप विजेता
३. वैभव - संयुक्त तृतीया
४. गर्ग ऋषि -
यूथ बालिका वर्ग (19वर्ष)
१. श्रेया अग्रवाल - विजेता
२. सुहानी अग्रवाल- उप विजेता
३. - वानिया बंसल - संयुक्त तृतीया
४. परी सिंह -
पुरुष वर्ग
१. मौलिक चतुर्वेदी - विजेता
२. हार्दिक पालीवाल - उप विजेता
३. श्री सारस्वत - संयुक्त तृतीया
४. शिविन सरभोय
महिला वर्ग
१. श्रेया अग्रवाल - विजेता
२. सुहानी अग्रवाल- उप विजेता
३. उर्वी सिंह- संयुक्त तृतीया
४. परी सिंह
मास्टर वर्ग (४० + पुरुष )
१. सौरभ पोद्दार - विजेता
२. राजकुमार कपूर- उप विजेता
खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वैष्णवी गुप्ता, शुभी पराशर अधिराज अग्रवाल, ऋषभ विश्वकर्मा, यज्ञ सिंह को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, वीरेंद्र वर्मा, रीनेश मित्तल एवं संजय तिवारी रहे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया रहे। इस अवसर पर जुनैद सलीम कोच, आर के कपूर, सजल गुप्ता, एस एस चौहान, सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर , हार्दिक पालीवाल , मनोज पराशर, मिहिर मुद्ग़ल आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 10 मई। थाना सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर शुक्रवार की देर शाम चलती कार में आग लग गई। कार से उठी आग की लपटें देखकर अन्य वाहन चालक जहां के तहां रुक गए। कर सवारों ने कूद कर अपनी जान बचाई।
थोड़ी ही देर में कार बुरी तरह से आग में घिर गई। टायर में आग लगने और उनके फटने से धमाके हुए जिसके कारण अन्य वाहन चालक दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
_________________________________________
आगरा, 10 मई। फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह ने मथुरा और आगरा में स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस केंद्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने हाथी और भालू संरक्षण पर जागरूकता पहल के बारे में जाना। अपनी विज़िट के दौरान, दिव्या को हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र, आगरा भालू संरक्षण केंद्र और हाथी अस्पताल परिसर को नज़दीक से जानने का अवसर मिला, जिससे उन्हें जानवरों को बचाने और पुनर्वास में वाइल्डलाइफ एसओएस के समर्पित प्रयासों की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई।
शुरुआत में, दिव्या ने मथुरा में भारत के पहले हाथी अस्पताल का दौरा किया। यहां, उन्होंने कैद से छुड़ाए गए हाथियों के सामने आने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जाना और घायल, बीमार और वृद्ध हाथियों के इलाज में एनजीओ की पशु चिकित्सा टीम के प्रयासों को देखा। अस्पताल की अपनी यात्रा के दौरान, दिव्या ने अन्य निवासी हाथियों को देखने के अलावा, बुज़ुर्ग मादा हथिनी जिंजर को नियमित चिकित्सा उपचार और लेजर थेरेपी से गुजरते हुए देखा।
दिव्या के दौरे का समापन आगरा में कीठम स्थित भालू संरक्षण केंद्र के दौरे के साथ हुआ, जो स्लॉथ भालुओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बचाव केंद्र है। यहां अभिनेत्री को कुछ निवासी भालुओं की कहानियों के माध्यम से क्रूर 'डांसिंग' भालू प्रथा के बारे में पता चला। इसके अतिरिक्त, दिव्या ने देखा कि कैसे वाइल्डलाइफ एसओएस ने इस प्रथा को हल किया और सुविधा में लगभग 100 स्लॉथ भालूओं को नया जीवन दिया।
_________________________________________
आगरा, 10 मई। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने शुक्रवार को उद्यान विकास समिति की समीक्षा बैठक करते हुए शहर्वके प्रमुख पार्कों के रखरखाव और वहां पेयजल की व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
बैठक ने राजकीय उद्यान शाहजहां पार्क, पालीवाल पार्क, राजकीय उद्यान आंबेडकर पार्क (आगरा फोर्ट) की स्थिति की भी समीक्षा की गई। पालीवाल पार्क के पास झील की पानी की सफाई हेतु सीएसआर के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने को कहा गया।
बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार, उपनिदेशक उद्यान धर्मपाल यादवजेड अधीक्षक राजकीय उद्यान रजनीश पाण्डेय भी मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 10 मई। फीयो कानपुर द्वारा उप्र से निर्यात विषय (निर्यातकों को लॉजिस्टिक सपोर्ट पर मंथन) पर वेबिनार का आयोजन शुक्रवार को नेशनल चैंबर के साथ किया गया। वेबिनार में आईसीडी द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आगरा में निर्यातकों के लिए सुविधाओं का अभाव है। चैम्बर की ओर से फिक्की, फीयो समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं कस्टम्स एण्ड काॅनकर समन्वय प्रकोष्ठ चेयरमैन अशोक गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं को रखा। फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा की नेशनल चैम्बर के सहयोग शीघ्र ही एक बैठक आगरा के निर्यातकों एवं आयातकों के साथ आयोजित की जाएगी।
वेबिनार में फीयो कानपुर से उपायुक्त कस्टम रोहित कुमार, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार कानपुर, आरके सोनी, आईसीडी आगरा के टर्मिनल मैनेजर जगदीश प्रसाद, फियो कानपुर के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने भाग लिया।
_________________________________________
आगरा, 10 मई। थाना ट्रांस यमुना अंतर्गत एक नाली में पांच महीने का भ्रूण पड़ा मिला। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंडी समिति के पास महावीर नगर, सुमित नगर वाले मार्ग से नाली निकली है। शुक्रवार को कुछ लोगों ने नाली में एक भ्रूण को पड़ा हुआ देखा। नाली में पानी होने के कारण भ्रूण ऊपर आ गया था। जानकारी होते ही यहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार भ्रूण करीब पांच महीने का है। उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
_________________________________________
आगरा, 10 मई। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। टीबीएम 3 एवं टीबीएम 4 ने आरबीएस रैंप क्षेत्र से आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन के बीच दोनों टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। वहीं, टीबीएम 1 और टीबीएम 2 आगरा कॉलेज से मन:कामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं।
यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरीडोर में निर्धारित समय से पूर्व मेट्रो सेवा शुरू करने के बाद बैलेंस सेक्शन में शहरवासियों जल्द मेट्रो सेवा प्रदान करने के संकल्प के साथ यूपी मेट्रो टीम काम कर रही है। फिलहाल, शेष भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। इस भाग में दो टीबीएम (टीबीएम 3 एवं टीबीएम 4) को आरबीएस रैंप एरिया में स्थित लॉन्चिन शाफ्ट से अप एवं डाउन लाइन में लॉन्च किया गया था। इन दोनों टीबीएम ने आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर ब्रेकथ्रू हासिल कर लिया है। वहीं, आगरा कॉलेज से मनकामःश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में दो टीबीएम 1 एवं 2 टनल को टनल निर्माण हेतु लॉन्च किया गया है। टीबीएम 1 ने अबतक 150 मीटर से अधिक टनल का निर्माण लिया है। वहीं, टीबीएम 2 द्वारा प्रारंभिक रिंग लगाई जा रही हैं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments