इनवर्टर की बैटरी फटने से घर में लगी आग, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से झुलसा

आगरा, 09 अप्रैल। ताजगंज थाना क्षेत्र के नगला पेमा में विगत रात्रि इनवर्टर की बैटरी में ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई। आग में जलकर महिला की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 
नगला पेमा में श्री कृष्ण अपनी पत्नी गीता के साथ रहता था। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार पालता है। सोमवार को पति-पत्नी खाना खाकर एक कमरे में सो गए। आधी रात करीब दो बजे अचानक ब्लास्ट के साथ इनवर्टर की बैटरी फट गई। इससे घर में आग लग गई। शीघ्र ही आग ने विकराल रूप ले लिया। कमरे में सोने की वजह से तुरंत उन्हें पता नहीं चला। जब आग ने तेज रूप ले लिया तब उन्हें आभास हुआ। लेकिन, तब तक दोनों आग से घिर चुके थे और बुरी तरह झुलस गए। 
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। लोगों ने मशक्कत करके आग पर कुछ काबू पाया। कुछ हिम्मत करके घर के अंदर गए। वहां दंपत्ति झुलसे हुए पड़े थे। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया। श्रीकृष्ण का इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments