किरावली के राजीव अग्रवाल ने हार नहीं मानी और पांचवें प्रयास में हो गया आईएएस में चयन

आगरा, 16 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा मेन्स 2023 के अंतिम परिणाम में किरावली के राजीव अग्रवाल ने 103वी रैंक प्राप्त की है। उनका यह चयन पांचवें प्रयास में हुआ। 
उन्होंने चौथे प्रयास में 269वीं  रैंक प्राप्त की थी जिसके आधार पर आईआरएस सेवा आवंटित हुई थी, जिसका वह वर्तमान में राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, नागपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राजीव पूर्व में वह भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी तथा जनपद मैनपुरी में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। 
राजीव अग्रवाल ने केएम पब्लिक स्कूल किरावली से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की, उसके पश्चात दयालबाग शिक्षण संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान विषय में बीएससी ऑनर्स एवं एमएससी की डिग्री प्राप्त की। नियमित सेवा में कार्यरत होते हुए उचित समय प्रबंधन एवं नियमित अध्ययन को वह अपनी सफलता का कारण मानते हैं। 
राजीव के पिता सुभाष चंद्र अग्रवाल किरावली में फुटवियर की दुकान का संचालन करते हैं। पत्नी डॉ अदिति सिंह आरबीएस कॉलेज के गणित विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे आगरा कॉलेज के हिंदी विभाग की प्रोफेसर ममता सिंह के दामाद हैं।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी यूपीएससी मेन्स 2023 के रिजल्ट में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ऑल इंडिया रेंक वन, अनिमेष प्रधान दूसरे, डीए रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ चौथे और पांचवें स्थान पर रुहानी रहीं। यूपीएससी मेन्स 2023 में 1016 प्रतिभागी चुने गए हैं, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि में नियुक्त किए जाएंगे।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments