हाईवे पर देर रात हादसा: भाई की शादी से लौटते बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत
आगरा, 24 अप्रैल। कमला नगर बाईपास पर सर्वोदय अस्पताल के सामने बुधवार की तड़के तीन बजे बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि नगला रामबल के निवासी आकाश न्यू आगरा के कौशलपुर निवासी अपने भाई की शादी में शामिल होकर पत्नी मीनू के साथ देर रात घर वापस आ रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दंपत्ति को बाइक समेत रौंद दिया। दुर्घटना में मीनू की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। बुधवार सुबह आकाश की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
दंपत्ति की मृत्यु की जानकारी होने पर शादी वाले घर में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष कमला नगर सोवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
________________________________________

Post a Comment
0 Comments