यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित, अन्नू धाकरे और सौम्या ने किया आगरा में टॉप
आगरा, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का 12वीं और दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 83.2 फीसद रहा। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 94.98 फीसद रहा। जिले में पीएस इंटर कॉलेज भोलपुरा कुंडौल की छात्रा अन्नू धाकरे ने 12वीं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उसे 97% नंबर मिले हैं। अन्नू का यूपी में 20वां स्थान है। हाईस्कूल में बीआर इंटर कॉलेज फतेहपुरसीकरी की सौम्या ने 97.17% नंबर पाकर जिले में टॉप किया है। हाईस्कूल में श्री शिवप्रसाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज अछनेरा के गौरव यादव 96.5% के साथ दूसरे नंबर पर और भगवती देवी जैन कन्या इंटर कॉलेज की काजल कुमारी 95.17% नंबर के साथ तीसरे स्थान पर है।
जिले में 10वीं और 12वीं के कुल 1.24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा 64709 और 12 वीं की परीक्षा 35518 छात्रों ने दी थी। जिले के 171 केंद्रों पर 22 मार्च तक परीक्षा आयोजित की गई थी। जिले में 10वीं में 35518 छात्रों और 29191 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 12वीं में छात्रों की संख्या 35240 और छात्राओं की 24157 थी। जिले से कुल 124106 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। मूल्यांकन 16 से 30 मार्च तक हुआ था।
दसवीं टॉपर सौम्या आईएएस बनना चाहती है। वह अपने नाना के यहां फतेहपुर सीकरी में रहती है। पिछले पांच सालों से उसकी मां गुड़िया देवी पशुपालन कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। पति मुकेश कुमार अलग रहते हैं। सौम्या से छोटा एक भाई और एक बहन है। बहन आठवीं में पढ़ती है और भाई छठवीं में पढ़ता है। सौम्या आईएएस बनकर ऐसे बच्चों की मदद करना चाहती है, जिनके पिता साथ नहीं रहते हैं। वह कहती है कि अपनी मां को अकेले मेहनत करते देखा है।
सौम्या मोबाइल सिर्फ यूट्यूब पर मैथ्स और साइंस के वीडियो देखने के लिए लेती थी। मैथ्स और साइंस वीक थे, इसलिए ज्यादा मेहनत की। यही कारण है कि मैथ्स में 95 और साइंस में पूरे 100 नंबर आए हैं। पिछले 5 सालों के सैंपर पेपर्स के क्लेश्चन की बार-बार प्रेक्टिस की। हिंदी, इंग्लिश, सोशल साइंस, आर्ट्स में 97-97 नंबर आए हैं।
Post a Comment
0 Comments