खबरें चुनाव क्षेत्र की.......

_______________________________________
प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए हुआ भूमि पूजन
आगरा, 21 अप्रैल। आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट और फतेहपुर सीकरी लोकसभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 25 अप्रैल को कोठी मीना बाजार में आयोजित होगी। आयोजन से पूर्व रविवार को कार्यक्रम स्थल कोठी मीना बाजार में वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया। 
इस दौरान जनसभा की तैयारी पर चर्चा हुई। भूमि पूजन समारोह में आगरा लोकसभा प्रत्याशी प्रो एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, आगरा लोकसभा प्रभारी सुनील टंडन, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा मौजूद रहे।
इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल को कोठी मीना बाजार में प्रधानमंत्री की जनसभा ऐतिहासिक होगी।
_______________________________________
दलित सम्मेलन में महिलाओं की रही खासी भागीदारी, चाहर बोले- कई काम किए, आगे भी करेंगे 
आगरा, 21 अप्रैल। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और आगरा ग्रामीण विधानसभा की विधायक बेबी रानी मौर्य द्वारा रविवार को धनौली के इन्फेंट्री स्कूल में अनुसूचित जाति सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दलित वर्ग से महिलाओं की खासी भागीदारी रही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दलितों को उनका हक और उचित सम्मान सिर्फ भाजपा सरकार ने दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर जमकर शब्दबाण चलाए। उन्होंने कहा कि दलितों के वोट लेकर भी उन्होंने दलितों को हमेशा पीछे रखा। 
सम्मेलन में सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा के लिए चार हजार करोड़ की हर घर नल योजना मंजूर करके पूरे लोकसभा क्षेत्र को उपकृत किया है। विगत की कांग्रेस सरकारें, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करवाने के नाम कर कभी गंभीर नहीं रहीं। हमने शीर्ष नेतृत्व और सरकार के समक्ष इस विषय को प्रमुखता से रखा है। युवाओं को नौकरी हेतु पलायन से रोकने के लिए हम बेहद गंभीर हैं। आगामी कार्यकाल में हम निश्चित ही उद्योग धंधे स्थापित करवाएंगे। 
सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान और संचालन आगरा ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि यशपाल राणा ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष महेश जाटव, पूर्व विधायक महेश गोयल, मधुसूदन शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_______________________________________
मुख्यमंत्री योगी की कल 22 को किरावली में जनसभा
आगरा, 21 अप्रैल। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 22 अप्रैल को यहां आ रहे हैं। वे
फतेहपुर सीकरी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा सुबह 10 बजे से रामवीर क्रीड़ा स्थल, किरावली में होगी।
जनसभा को देश के पूर्व वायु सेनाध्यक्ष आर के एस भदौरिया भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार पथिक ने दी।
_______________________________________
ब्रज खंडेलवाल का मोदी के नाम खुला पत्र
आगरा, 21 अप्रैल। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खुला पत्र जारी करते हुए उन्हें जिले की जनता से किए पुराने वायदों की याद दिलाई है। प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने 25 अप्रैल को यहां आ रहे हैं।
खण्डेलवाल ने पत्र में यमुना नदी को बचाने की गुहार करते हुए कहा कि आगरा की जनता के साथ किए गए वायदे आज तक पूरे नहीं किए गए। यमुना नदी के शुद्धिकरण के लिए आपकी सरकार ने आगरा में बैराज बनाने का वायदा किया था, लेकिन आज तक यह नहीं बना है। यमुना के किनारे से धोबी घाट नहीं हटे हैं, और नाले भी अभी तक बंद नहीं किए गए हैं।
पत्र में कहा गया है कि यमुना नदी के किनारे स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों को स्थानांतरित करने और प्रदूषण को कम करने के लिए कई वायदे किए गए थे, लेकिन अभी तक यह कदम नहीं उठाये गये हैं। यमुना की तलहटी साफ नहीं की गई है, और न केवल यही, दिल्ली से आगरा के बीच फेरी सेवा को भी शुरू नहीं किया जा सका है, जैसे कि नितिन गडकरी ने कई बार वायदा किया था। यमुना डूब क्षेत्र से आज तक अतिक्रमण नहीं हटे हैं, न ही पीछे से शुद्ध जल की निकासी बढ़ाई गई है, आगरा में यमुना मृतप्राय है, और ताज महल सहित अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स प्रदूषण की चपेट में हैं। 
पत्र में आग्रह किया गया है कि जनता के साथ किए गए सभी वायदे पूरे किए जाएं।
_______________________________________




_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments