नेशनल चैंबर में नए अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने सहयोगियों के साथ संभाला चार्ज, सम्मान समारोह के साथ राजेश गोयल और टीम को विदाई
आगरा, 01अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स में वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही नए अध्यक्ष, उपाध्यक्षों, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व रविवार की रात्रि निवर्तमान अध्यक्ष और उनकी टीम को विदाई दी गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने अपनी निर्वाचित टीम के साथ चैम्बर भवन में लक्ष्मी-गणेश जी पूजन के साथ पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के समय सभी निर्वाचित सदस्यों का परिचय हुआ और पूर्व अध्यक्षों द्वारा सभी का माल्यार्पण किया गया एवं अध्यक्ष अतुल गुप्ता को सदस्यों द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
अतुल गुप्ता वर्ष 2014-15 में भी चैम्बर के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वह अपनी टीम के साथ 24 घंटे हर प्रकार के कार्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। तीन अप्रैल को अनुमोदन की बैठक होगी। पांच अप्रैल को सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति एवं वित्त एवं कार्यक्रम समिति के चेयरमैन नामित किये जायेंगे।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षों में अमर मित्तल, अनिल वर्मा, मुकेश अग्रवाल, महेन्द्र सिंघल, मनीष अग्रवाल, अशोक गोयल, श्री किशन गोयल, निवर्तमान उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
इससे पूर्व रविवार की रात्रि होटल क्लार्क्स शिराज में निवर्तमान अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा अपने सत्र के अन्तिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी पूर्व अध्यक्षों, अपने पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ चेयरमैनों, कार्यकारिणी सदस्यों के प्रति आभार जताया।
प्रकट किया कि उन्हें वर्ष भर उनके द्वारा निरन्तर सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का भी वर्णन किया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, नव निर्वाचित उपाध्यक्ष द्वय अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज कुमार गुप्ता, नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष के के पालीवाल, शांति स्वरूप गोयल, प्रदीप वार्ष्णेय, अमर मित्तल, राजीव गुप्ता, अनिल वर्मा, मुकेश अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, नरिंदर सिंह, श्रीकिशन गोयल, राजीव कुमार अग्रवाल, शलभ शर्मा समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
_______________________________________

Post a Comment
0 Comments