वायु विहार में पेट्रोल पंप के निकट बम मिलने से सनसनी, डिस्पोजल स्क्वैड पहुंचा

आगरा, 19 मार्च। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत वायु विहार में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। पेट्रोल पंप के पास बम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इलाके को खाली करा लिया गया है। बम डिस्पोजल स्क्वैड भी पहुंच गया है। बताया गया है कि एक घर में तार जा रहे हैं। इन तारों के बारे के बारे में जानकारी की जा रही है।
बम की सूचना मिलते ही एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी मौके पर पहुँच गए। एसीपी ने तुरंत रोड को डाइवर्ट कराया और बम डिस्पोजल दस्ते को बम मिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल दस्ता जैसे ही मौके पर पहुंचा और बम को स्कैन किया वैसे ही खतरे की घंटी बज गई। 
बम डिस्पोजल दस्ते और पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर मौजूद सभी लोगों को घटनास्थल से काफी दूर तक हटाया गया। खबर लिखे जाने तक बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा बम का परीक्षण किया जा रहा था।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments