स्टेडियम में शुरू हुईं बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताएं

आगरा, 09 मार्च। क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा एकलव्य स्टेडियम में आयोजित की जा रही सीनियर महिला/पुरुष वर्ग में बास्केटबाल, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को परिणाम इस प्रकार रहे- 
पुरुष बास्केटबाल में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच प्री रेडर्स बनाम बारटन के मध्य खेला गया जिसमें प्री रेडर्स 50-17 से विजयी रही। दूसरा मैच पेन्थर बनाम स्र्पाटन के मध्य खेला गया जिसमें स्र्पोटन 45-39 से विजयी रही। तीसरा मैच होली पब्लिक स्कूल बनाम आर्मी बोर्ड एकेडमी के मध्य खेल गया जिसमें आर्मी बोर्ड एकेडमी ने 54-27 से विजेता रही।
पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच ताज क्लब बनाम टाइटन क्लब के मध्य खेला गया जिसमें ताज क्लब 2-0 से विजेता रही। दूसरा मैच आगरा स्मेरस बनाम इटोरा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें आगरा स्मेरस 2-1 से विजेता रही।
महिला खो-खो प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच कुँआखेड़ा एकेडमी-ए बनाम डी०बी० एस.एस. खालसा इण्टर कालेज के मध्य हुआ जिसमें कुँआ खेड़ा एकेडमी-ए 4-2 से विजेता रही। दूसरा मैच जे.डी.एन. स्कूल बनाम यूके स्पोर्टस एकेडमी के मध्य हुआ जिसमें जे.डी.एन. स्कूल 6-4 से विजेता रही।
इससे पूर्व सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का उदघाटन किया। इस अवसर पर रीनेश मित्तल संयुक्त सचिव जिला बास्केटबाल संघ, सचिन दत्त जोशी, राहुल सक्सेना, कुलदीप सिंह, हिमांशु पंकज, शैलेन्द्र सोनी, मनीष कुमार दिवाकर, मनीष कुमार वर्मा, शशी प्रभा, हेमन्त भारद्वाज, सागर उपाध्याय, योगेश कुमार वर्मा, हरदीप सिंह आदि खेल प्रेगी उपस्थित रहे।
दस को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच प्रातः 11 बजे से खेले जायेगे तथा अपरान्ह चार बजे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण डा धर्मपाल सिंह, विधायक एत्मादपुर द्वारा किया जायेगा।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments