एक ही स्कूल पर पन्द्रह दिन में तीसरी बार चोरों का धावा
आगरा, 17 फरवरी। थाना ताजगंज क्षेत्र की एकता चौकी के अंतर्गत खेड़ा पचिगाई में एक निजी विद्यालय को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं। स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को चंद दिनों में लगातार तीसरी बार अंजाम दिया। चोर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।
आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्कूल प्रबंधक जयप्रकाश नारायण शर्मा ने बताया कि खेड़ा पचगानी नहर पर आठवीं तक अपना विद्यालय चलते हैं। विद्यालय में सेंध लगाकर शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह शनिवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दे दी। मौके पर पीआरबी की गाड़ी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
स्कूल के प्रबंधक जय प्रकाश शर्मा का कहना है कि इस विद्यालय में 30 जनवरी के बाद लगातार चोरियां हो रही है, उन्होंने बताया है कि इससे पहले 30 जनवरी फिर छह फरवरी और अब चोरों ने देर रात यानि 16 फरवरी को चोरी की घटना को अंजाम दिया।
थाना ताजगंज एसएचओ को तहरीर देकर कर घटना के जल्द खुलासे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वही लगातार चोरियों की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है और उन्होंने पुलिस गश्त की मांग की है। थाना ताजगंज प्रभारी ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments