सनसनीखेज: लॉयर्स कालोनी में सुबह-सुबह बाप और दादी-पोते के शव मिले
आगरा, 11 फरवरी। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत लॉयर्स कॉलोनी में रविवार की सुबह एक घर में बाप और दादी-पोते के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कमरे की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद आत्महत्या की गई है। यानि पिता ने बेटे और अपनी मां की हत्या की, फिर खुद जान दे दी।
पुलिस के अनुसार, तरुण उर्फ जॉली नामक युवक का शव पहली मंजिल पर फंदे पर लटका मिला, जबकि तरुण की मां ब्रजेश देवी और तरुण के 12 साल के बेटे कुशाग्र का शव ग्राउंड फ्लोर के अलग-अलग कमरे में मिला। सुबह पुलिस को इसकी जानकारी मिली।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments