ताज महोत्सव के औपचारिक उदघाटन के बाद बोले पर्यटन मंत्री- यमुना सर्किट से जुड़ेंगे आगरा और आसपास के क्षेत्र

आगरा, 18 फरवरी। कला, संस्कृति और विरासत को संजो कर रखने के उद्देश्य शनिवार से शुरू हुए ताज महोत्सव का औपचारिक उदघाटन रविवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और महिला व बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों की संस्कृति को संजोने एवं संवारने के उद्देश्य से हर जिले में इसी तरह महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले की लोकसभा एवं विधानसभा के जन प्रतिनिधियों का दायित्व है कि वह सरकार की योजनाओं के साथ-साथ उस जिले की संस्कृति, धरोहर को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाएं।
जयवीर सिंह ने कहा कि ताज महोत्सव बहुत पुराना महोत्सव है, इसे और भव्य रूप देने का हम काम करेंगे। उन्होंने बताया कि आगरा को जोड़ते हुए बटेश्वर, फतेहपुर सीकरी, गोकुल, बरसाना, मथुरा वृंदावन को एक यमुना सर्किट के रूप में जोड़ा जाएगा।  
रविवार होने के कारण ताज महोत्सव का आनंद लेने काफी संख्या में लोग पहुंचे। दोपहर से लेकर शाम तक अच्छी भीड़ रही। आधिकारिक रूप से उद्घाटन के बाद रात्रि में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली की प्रस्तुति हुई।
महोत्सव में 400 से ज्यादा स्टॉल्स हैं। जिसमें हर प्रदेश की हस्तकला, शिल्पकला मौजूद है। कारीगर अपने कला को दिखाने और बिक्री के लिए पहुंचे हैं। एक दिन पहले तक महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के निरीक्षण जारी रहे थे। काफी हद तक तैयारियां पूरी कर ली गईं। हालांकि अभी भी कई स्टॉल्स खाली पड़े हुए हैं। कई स्टॉल्स पर शाम तक शिल्पी अपना सामान लगा रहे थे।
____________________________________
बाह-फतेहाबाद में निकलेगी बाइक रैली, सौ बाइकर्स लेंगे भाग
आगरा, 18 फरवरी। ताज महोत्सव के अन्तर्गत मोटर स्पोर्ट्स क्लब और प्रो बाइकिंग द्वारा सोमवार 19 फरवरी को आयोजित होने जा रही द आगरा ताज बाइक रैली में करीब सौ बाइकर्स भाग लेंगे।
यह रैली फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट से सोमवार सुबह सात बजे रैली बाह−फतेहाबाद क्षेत्र के लिए रवाना होगी। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी और जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी फ्लैग ऑफ करेंगे। रैली 200 किमी की दूरी तय करेगी। रैली में टाइम, स्पीड और डिस्टेंस की थीम रखी गयी है। सभी बाइकर्स को एक दिन पूर्व ही नियमों को लेकर दी गई है। शाम चार बजे पुरस्कार वितरण होगा।
रैली में 35 से 40 महिला बाइकर्स होंगी, जो आगरा सहित राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों से हैं। इसके अलावा देशभर से बाइकर्स भी भाग लेंगे।
यह जानकारी मोटर स्पोटर्स क्लब के राम मोहन कपूर, हरविजय वाहिया, राजीव गुप्ता और संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्रा ने दी।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments