टेस्ट कैप पहनने वाले आगरा के पहले पुरुष क्रिकेटर बने ध्रुव जूरैल

आगरा, 16 फरवरी। क्रिकेट के सबसे अहम और सबसे बड़े संस्करण 'टेस्ट क्रिकेट' में जिले के ध्रुव जूरैल का पदार्पण हो गया। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दो खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए टेस्ट कैप पहनने का मौका मिला। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज का भी लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया। सरफराज खान को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरैल को दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप पहनाई।
23 साल के ध्रुव जूरैल ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47 की औसत से 790 रन बनाये हैं। जिसमें एक सेंचुरी के अलावा पांच फिफ्टी भी शामिल है। उन्होंने टीम में केएस भरत को रिप्लेस किया। भरत इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में केवल 92 रन ही बना सके थे।
इसके साथ ही ध्रुव जूरैल को आगरा की क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी और सबसे बड़े स्टार बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में आगरा की लड़कियां तो पहले ही परचम लहरा चुकी हैं। हेमलता काला, प्रीति डिमरी, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा टेस्ट क्रिकेटर हैं लेकिन पुरुष क्रिकेट में आगरा का एक लंबे समय से चला रहा इंतजार खत्म हो गया। 
आगरा के बारे में अब तक लोगों की धारणा थी कि आगरा के क्रिकेटरों को यूपी की रणजी टीम तक भी कम मौके मिल पाते हैं भारतीय टीम की बात तो दूर है लेकिन ध्रुव जूरैल ने अब इस मिथक को तोड़ दिया है। ध्रुव आगरा के मूल खिलाड़ी हैं जिनका सफर आगरा से शुरू हुआ, वह लगातार यूपी से खेले और भारतीय टेस्ट टीम तक पहुंचे। भारत के लिए वनडे और टी-20 खेल चुके दीपक चाहर और राहुल चाहर को आज भी टेस्ट कैप पहनने का इंतजार है।
टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर ध्रुव ने कहा था कि अगर मुझे इंडिया कैप मिलती है तो मैं इसे अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा क्योंकि वह मेरे हीरो हैं। जब भी मैं भ्रमित महसूस करता हूं तो मैं उनसे बात करता हूं। वह मेरा मार्गदर्शन करते हैं। वह मेरे हीरो हैं। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments