वेलेंटाइन डे: कहीं हुआ विरोध तो कहीं खुलकर प्रेम का इजहार
आगरा, 14 फरवरी। वेलेंटाइन डे का शहर में कहीं जमकर विरोध किया गया तो कहीं युवा जोड़ों ने इसे जोर-शोर से मनाया।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने सुभाष पार्क पर वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और गुलाब के फूलों को पैरों से कुचला और टेडीबीयर को जलाकर अपना रोष जताया। महासभा ने कश्मीर के पुलवामा में इसी दिन शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और वेलेंटाइन डे पर रोक लगाने की मांग की।
महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहाकि वेलेंटाइन डे के नाम पर पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दिन को मनाने पर रोक लगनी चाहिए। पांच साल पहले पुलवामा में 14 फरवरी को हमले में कई जवान शहीद हो गए थे। इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाना चाहिए।
दूसरी ओर वेलेंटाइन डे पर मोहब्बत की निशानी ताजमहल के सामने कई जोड़ों ने अपने प्यार का इजहार किया। किसी ने फूल दिया तो किसी ने घुटनों पर बैठ अपने प्यार को कबूल किया। ताजमहल पर पूरा दिन देशी-विदेशी पर्यटक और जोड़े पहुंचते रहे। ताजमहल के सामने फोटो खिंचवाई। शाहजहां ने अपने पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल का निर्माण करवाया था।
शहर के रेस्टोरेंट भी बुधवार को युवा जोड़ों से गुलजार रहे। लोगों को यहां एक-दूसरे को पार्टी देते और गिफ्ट देते देखा गया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments