अब अतुल गुप्ता ने भी गिनाईं अपनी गतिविधियां, नेशनल चैंबर में चुनाव की सरगर्मियां तेज, फिलहाल अध्यक्ष पद पर दो दावेदार

आगरा, 13 फरवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा पिछले दिनों अपने कार्यकाल की गतिविधियां मीडिया के समक्ष रखने के बाद पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने भी अपने कार्यकाल की गतिविधियां बताना शुरू कर दिया है। 
गौरतलब है कि चैंबर के चुनाव 14 मार्च को प्रस्तावित हैं और राजेश गोयल और अतुल गुप्ता दोनों ही पुनः अध्यक्ष बनने की मंशा पाले हुए हैं।
पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता का दावा है कि उनके पिछले कार्यकाल में चैंबर की गतिविधियां चरम पर रही थीं। उन्होंने भी सौ से अधिक नए सदस्य बनाए, कई वर्कशॉप कर उद्योगों, व्यापारियों की समस्याओं को उठाया। चैंबर को हुई आय की एफडीआर बनवाई। केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर और उन्हें चैंबर के मंच पर बुलाकर व्यापारिक समस्याओं को उठाया।
गुप्ता का दावा है कि यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने उनके कार्यकाल में रखी गई नए औद्योगिक क्षेत्र की मांग को स्वीकार किया। दस औद्योगिक फीडरों में कटौती मुक्त विद्युतापूर्ति की मांग भी उनके प्रयासों से स्वीकारी गई। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने शहर में आईटी पार्क की स्थापना की स्वीकृति उन्हीं के कार्यकाल में दी थी। इसके अलावा प्राकृतिक गैस की दरों की समस्या, औद्योगिक भूखंडों को फ्री होल्ड कराने, यमुना नदी की डिसिल्टिंग, मेट्रो के संचालन के प्रयास, सिविल टर्मिनल के लिए मंत्रियों से सतत मुलाकात, श्रमिक हितों, कॉस्ट कंट्रोल, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे उद्योग व व्यापार हित के मुद्दों पर काम किए गए। 
फिलहाल अध्यक्ष पद के दो ही दावेदार
वैसे तो चैंबर में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए एक दर्जन से अधिक सदस्य पात्रता रखते हैं। लेकिन इस बार अभी तक राजेश गोयल और अतुल गुप्ता के नाम ही सामने आए हैं। राजेश गोयल अध्यक्ष पद पर रिपीट होने की मंशा के साथ तैयारी में जुटे हैं, वहीं अतुल गुप्ता ने भी लगभग सभी अन्य पात्र सदस्यों से वार्ता करने के बाद चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। देखना होगा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दौरान कोई अन्य नाम तो सामने नहीं आता है।
बड़ा सवाल? बनेगी सहमति या होगा चुनाव
अब बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि अध्यक्ष पद के दोनों दावेदारों के बीच कोई सहमति बनेगी या फिर चुनाव से नया अध्यक्ष तय होगा। ऊपरी तौर पर दोनों दावेदार आम सहमति बन जाने की बात कह रहे हैं लेकिन अंदरखाने में दोनों ने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
चुनावों में पूर्व अध्यक्षों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती आई है। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पूर्व अध्यक्षों की इस मामले में कोई आधिकारिक बैठक करने की इच्छा नहीं है। पिछले दिनों अतिथि वन में हुई पूर्व अध्यक्षों की बैठक में दो पूर्व अध्यक्षों ने इस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया था, लेकिन अन्य ने कोई चर्चा करने से इंकार कर दिया।
दोनों दावेदारों ने सदस्यों के बीच अपना प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव समिति में वर्तमान अध्यक्ष भी पदेन सदस्य होता है, लेकिन पुनः दावेदारी की मंशा के कारण राजेश गोयल ने इससे खुद को अलग कर लिया है और अभी तक हुई चुनाव समिति की बैठकों में भाग नहीं लिया है। 
उपाध्यक्ष के दो पदों और कोषाध्यक्ष के पद पर संजय गोयल (आगरा स्टील), राजेंद्र गर्ग, मनोज गुप्ता, विनय मित्तल, गोपाल खंडेलवाल, अंबा प्रसाद गर्ग, सचिन सारस्वत आदि के नाम सामने आए हैं। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इन पदों पर कुछ और नाम सामने आ सकते हैं। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 फरवरी से प्रस्तावित है। 
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments