Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 16 फरवरी। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा पारपंरिक परिधान दौड़ के रूप में ताज हाफ मैराथन 2024 की प्रोमो रन शुक्रवार की सुबह आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट से शिल्पग्राम तक आयोजित हुई। इस तीन किलोमीटर की दौड़ में महिलाओं ने साड़ी और पुरुषों ने कुर्ता-पजामा व कुर्ता-धोती पहनकर दौड़ में भाग लिया।
मुख्य अतिथि डिवीजनल कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार और रंजना बंसल ने फ्लैग ऑफ करके दौड़ का शुभारंभ किया।
दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में एक-दूसरे से आगे निकलने में होड़ दिखाई दी। साड़ी पहनी महिलाएं और कुर्ता-धोती पहने पुरुषों ने तेज दौड़ते हुए इस प्रतियोगिता को जीतने की भरपूर कोशिश की। ब्रह्मकुमारी संस्था, रिवाज संस्था एवं एसिड अटैक सर्वाइवर शीरोज संस्था के लोगों ने भी इस दौड़ में भाग लिया। दौड़ पूरी होने के बाद विजेताओं के नाम घोषित किए गये। प्रथम स्थान पर राधा राजपूत, द्वितीय स्थान पर सोनम कुमारी और तृतीय स्थान पर डॉक्टर सपना गोयल रहीं। सभी विजेताओं को आयोजकों की ओर से पुरस्कृत किया गया।
__________________________________
आगरा, 16 फरवरी। प्रातः छह बजे से शाम छह बजे तक शास्त्रीपुरम स्थित सुनारी में मंत्र और जयकारे गूंज रहे हैं। गुप्त नवरात्रों के अवसर पर परम पूज्य संत कीर्तिनाथ के नेतृत्व में आयोजित महामायी के महायज्ञ में आहूति देने आज स्थानी श्रद्धालुओं के साथ नोएडा, गाजियाबाद व मथुरा के भक्तजन आहूति के लिए पहुंचे।
महायज्ञ का शुभारम्भ प्रतिदिन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मिथला, काशी, आसाम, वृन्दावन सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए आचार्य 108 दुर्गासप्तशति व देवी भागवत का पाठ कर रहे हैं।
मां कामाख्या आयोजन सेवा समिति के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 18 फरवरी संतों को दोपहर 12 से 2 बजे तक विराट सम्मेलन, सामूहिक विवाह समारोह व यज्ञोपवित्र (जनेऊ संस्कार) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न धार्मित स्थलों के 300 से अधिक साधु-संत भाग लेंगे।
__________________________________
रेनू 'अंशुल' के उपन्यास का विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पण
आगरा। ताजनगरी की साहित्यकार रेनू 'अंशुल' के उपन्यास "बटरफ्लाइज़" (तितलियाँ) का लोकार्पण दिल्ली के प्रगति मैदान में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित विश्व पुस्तक मेले में किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं आलोचक महेश दर्पण, जितेंद्र पात्रो, एस आर हरनौट, आचार्य प्रवर रामचंद्र दास, मैथिली शरण उपाध्याय, अंशुल अग्रवाल, नूतन अग्रवाल 'ज्योति' समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
__________________________________
आगरा, 16 फरवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल और पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कीटनाशक दवाइयों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।
पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में अत्यधिक इस्तेमाल हो रहे यूरिया, डीएपी, पोटाश पर निर्भरता कम की जानी चाहिए। इन उत्पादों के वितरण के तौर तरीकों में बदलाव हो। इन केमिकल युक्त खाद को तरल रूप में दिया जाना चाहिए। कीटनाशकों का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों की सेहत पर खराब असर हो रहा है। कीटनाशक दवाओं के बढ़ते उपयोग के कारण कैंसर का तेजी से प्रसार हो रहा है। वर्तमान में खाद बिक्री की प्रक्रिया भी सवाल के घेरे में है। लोग जानकारी के बिना ही अपने खेत के लिए लोकप्रिय खाद खरीद लाते हैं।
पत्र में कहा गया है कि नैनो यूरिया तो बाजार में लांच हो चुकी है। हर खेत की ड्रोन मैपिंग की जाए और प्रशासन द्वारा ड्रोन से छिड़काव की व्यवस्था किराए लेकर की जाए। यदि इस दिशा में गंभीरता से प्रयास किए गए तो खाद की कालाबाजारी काफी कम हो जाएगी। वितरण प्रक्रिया को भी सुधारा जाना चाहिए। __________________________________
आगरा, 16 फरवरी। थाना सिकंदरा क्षेत्र में सीवर की सफाई करने के दौरान तीस फीट गहरे गड्ढे में गिरने से रिद्धि सिद्धि कंपनी के मशीन ऑपरेटर की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशीन ऑपरेटर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
झांसी के मऊ रानीपुर निवासी विजय कुमार दुबे 55 वर्षीय रिद्धि सिद्धि कंपनी में 10 साल से मशीन ऑपरेटर की नौकरी करते थे। बृहस्पतिवार को पदम प्राइड चौकी क्षेत्र में एसटीपी प्लांट पर सीवर लाइन की खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान विजय कुमार जाल समेत 30 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए। बड़ी मशक्कत के बाद विजय कुमार को गड्ढे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विजय की मौत की सूचना पर परिजन आगरा पहुंचे। उनका आरोप है कि कंपनी की ओर से उनको देर से सूचना दी गई। हादसा सुबह हुआ था, उन्हें दोपहर में करीब डेढ़ बजे बताया गया। आरोप है कि सुरक्षा के मानक के बिना काम कराया जा रहा था।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments